Advertisement

पावर सेक्टर में निकली 55000 रुपये सैलेरी वाली नौकरी, जल्द करें आवेदन

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कंसल्टेंट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रि​त किए हैं. इन पदों के लिए आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. पदों संबंधी अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं:

Advertisement
  • December 20, 2016 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कंसल्टेंट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रि​त किए हैं. इन पदों के लिए आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. पदों संबंधी अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं: 
 
पदनाम
कंसल्टेंट (अर्बन विद्युत अभियंता)
 
पद संख्या 
आठ (3 अनारक्षित, 4 एसटी, 1 पीडब्ल्यूडी)
 
योग्यता
इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ आईटी/ सीएस में बीई या बीटेक डिग्री हो. साथ ही तीन साल का कार्यानुभव होना चाहिए. 
 
वेतन
तीन से पांच साल का अनुभव होने पर 55,000 रुपये और पांच से ज्यादा होने पर 62,000 रुपये. 
 
आयु सीमा 
अधिकतम उम्र 44 साल. एससी, एसटी उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी आवेदकों 3 साल अधिकतम आयु सीमा में छूट प्राप्त होगी. 
 
आवेदन शुल्क
अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये. एससी, एसटी और शारीरिक रूप से अशक्त आवेदकों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान बैंक चालान के माध्यम से करना होगा.
 
आवेदन प्रक्रिया 
इन पदों के लिए आॅनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन की वेबसाइट (www.pfcindia.com) पर जाएं. अब नीचे दिए गए आॅप्शन ‘करियर्स’ पर क्लिक करें. अगले वेबपेज पर आपको विज्ञापन और आॅनलाइन आवेदन का लिंक दिया गया है. आवेदन के लिए ‘क्लिक टू अप्लाई आॅनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें और आॅनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. 
 
इसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर उसे निम्नलिखित पते पर भेज देें. साथ ही आवेदन के लिफाफे पर ‘एप्लिकेशन फॉर द पोस्ट आॅफ कंसल्टेंट (यूवीए) आॅन कॉन्ट्रैक्ट बेसिस’ जरूर लिख दें. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
 
आवेदन भेजने का पता : द डिप्टी मैनेजर(एचआर), पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, ऊर्जानिधि, 1, बाराखंभा लेन, नई दिल्ली-110001
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम​ ति​थि : 21 दिसंबर 2016
आवेदन भेजने की अंतिम तिथि : 23 दिसंबर 2016

Tags

Advertisement