नई दिल्ली: सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए बेहद अच्छा मौका है. कर्मचारी चयन आयोग ने बेरोजगारों के लिए कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. लेकिन अभी पदों की संख्या और सैलरी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
इस भर्ती से के लिए इच्छुक उम्मीदवार 20 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक हैं तो आखिरी तारीख से पहले जल्द करें आवेदन.
पद का नाम- मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल)
योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए दसवीं पास होना जरुरी है.
आयु सीमा– इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल तक होनी चाहिए. इसके साथ ही आयु सीमा में भी आरक्षण के आधार पर छूट दी गई है. जिसके तहत एससी-एसटी वर्ग के लोगों 5 साल, ओबीसी वर्ग के लोगों को 3 साल की छूट दी गई है. इसके अलावा पूर्व कर्मचारी 3 साल बाद तक भी आवदेन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया– लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट.
आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा. इसके अलावा महिला और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी.
ऐसे करें अप्लाई– अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं तो एसएसएसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि– ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2016 है. चालान से फीस जमा करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2017 है.