Advertisement

कौन हैं NTA के नए प्रमुख प्रदीप सिंह खरोला, जिन्होंने लिया था सरकार से पंगा

पिछले कई दिनों देश भर के छात्र और पैरेंट्स लगातार NTA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. आम जनता में भी बार-बार परीक्षा रद्द होनें के चलते काफी रोष बढ़ गया था. जिससे सरकार ने बड़ा फैसले लेते हुए NTA प्रमुख सुबोध कुमार को शनिवार, 22 जून को उन्हें उनके पद से हटा दिया […]

Advertisement
कौन हैं NTA के नए प्रमुख प्रदीप सिंह खरोला, जिन्होंने लिया था सरकार से पंगा
  • June 22, 2024 11:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago
पिछले कई दिनों देश भर के छात्र और पैरेंट्स लगातार NTA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. आम जनता में भी बार-बार परीक्षा रद्द होनें के चलते काफी रोष बढ़ गया था. जिससे सरकार ने बड़ा फैसले लेते हुए NTA प्रमुख सुबोध कुमार को शनिवार, 22 जून को उन्हें उनके पद से हटा दिया है. अब उनकी जगह सरकार ने पूर्व आईएएस अफसर प्रदीप सिंह खरोला को NTA का प्रमुख नियुक्त किया है.

प्रदीप सिंह खरोला कौन हैं ?

प्रदीप सिंह खरोला कर्नाटक कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.  प्रदीप सिंह खरोला को नवंबर 2017 में एयर इंडिया का प्रमुख नियुक्त किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, खरोला के कार्यकाल के दौरान ही सरकार ने एयर इंडिया एयरलाइन को निजीकरण का प्रयास किया था. लेकिन प्रदीप सिंह खरोला के हस्तक्षेप के चलते सरकार निजीकरण नहीं कर पाई थी. सरकार, एयर इंडिया के निजीकरण के अपने पहले प्रयास में विफल रही. हालांकि बाद में सरकार ने एयरलाइन का प्राइवेटाइजेशन कर दिया था. साल 2019 में प्रदीप सिंह खरोला को  को नए नागरिक उड्डयन सचिव के रूप में नियुक्त किया गया. उसके बाद उन्हें साल 2022 में भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया.  खरोला को नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक परीक्षण एजेंसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

बता दें कि पिछले कई दिनों में देश के तमाम हिस्सों से एनटीए को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा है. कई जगहों पर एनटीए को पेपर लीक की सूचना दी गई थी लेकिन फिर भी उसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया था. जिसके बाद इसका जिम्मेदार एनटीए अध्यक्ष को इसका जिम्मेदार ठहराया गया. अब आज सुबोध कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है.

NEET-PG परीक्षा भी रद्द

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार, 22 जून को कहा, कि 23 जून को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा को ‘एहतियाती उपाय’ के तौर पर स्थगित कर दिया गया है. मंत्रालय ने कहा कि परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. NEET-PG परीक्षा मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करता है. नीट पीजी की तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला NEET-UG के रिजल्ट और UCG-NET और संयुक्त CSIR-UGC-NET परीक्षाओं को रद्द करने को लेकर चल रहे विवाद के बीच हुआ है.
Advertisement