नई दिल्ली, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए कुछ बड़ा करने का सपना देख रहे हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने एक बार फिर यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाने के लिए छात्रों के लिए अचूक मंत्र शेयर किया है. हाल में अवनीश शरण अपनी 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के […]
नई दिल्ली, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए कुछ बड़ा करने का सपना देख रहे हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने एक बार फिर यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाने के लिए छात्रों के लिए अचूक मंत्र शेयर किया है. हाल में अवनीश शरण अपनी 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के मार्क्स सार्वजनिक कर सुर्खियां बटोर चुके हैं, वहीं इससे पहले भी आईएएस अवनीश शरण ने तैयारी में जुटे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण ट्रिक्स साझा किए हैं.
बीते दिन आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाने के लिए छात्रों के लिए अचूक मंत्र साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा है-
1-सिर्फ एक हिंदी/अंग्रेज़ी राष्ट्रीय स्तर का अख़बार पढ़ें.
2-सम्पादकीय पृष्ठ पर फोकस करें.
3-ज्यादा से ज्यादा एक-दो घंटे अखबार पढ़ें.
4- अखबार से नोट्स बनाने की आदत ना डालें.
5-कोई एक मासिक पत्रिका ( क्रॉनिकल/ दर्पण) के साथ योजना, कुरुक्षेत्र, फ़्रंटलाइन ज़रूर पढ़ें.
अवनीश की सफलता की कहानी यूपीएससी समेत विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को बहुत प्रेरित करती है, अवनीश शरण हमेशा ही सोशल मीडिया के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों का हौसला बढ़ाते रहते हैं. अवनीश यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पहली ही कोशिश में साक्षात्कार तक पहुंचे थे. वहीं, दूसरी कोशिश में उन्होंने ऑल इंडिया 77वीं रैंक हासिल की थी. उनकी सफलता की कहानी बताती है कि असलता में भी सफलता में ही छिपी रहती है. असफलता से हासिल होने वाला अनुभव आपको आगे बहुत काम आएगा इसलिए आप कोशिश करते रहें, एक दिन सफलता आपको जरूरी मिलेगी। नाकामी से कभी न घबराएं, ये भी ज़िन्दगी का एक हिस्सा है.