रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के लिए शहर की सूचना पर्ची भी जारी कर दी है। परीक्षा 25 नवंबर से शुरू होने जा रही है। भर्ती बोर्ड बहुत जल्द इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी करेगा।
नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2024 के तहत देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 25 से 29 नवंबर 2024 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT 1) आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की जरूरत होगी, जिसे परीक्षा की तारीख से चार दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे। ऐसे में 25 नवंबर को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड 20 या 21 नवंबर तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को दो चरणों में शामिल होना होगा: CBT 1 और CBT 2. इन दो परीक्षा चरणों को पास करने के बाद उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (CBAT), दस्तावेज़ सत्यापन (DV) और मेडिकल परीक्षा (ME) जैसे चरणों से गुजरना होगा. प्रत्येक चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही अंतिम चयन सूची में जगह मिलेगी. इस भर्ती के ज़रिए कुल 18,799 रिक्त पद भरे जाएंगे.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है। उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, ताकि वे अपनी यात्रा की तैयारी पहले से कर सकें। हालांकि, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि परीक्षा सिटी स्लिप का इस्तेमाल एडमिट कार्ड के तौर पर नहीं किया जा सकता इसलिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा ।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
‘एडमिट कार्ड डाउनलोड’ या ‘कैंडिडेट्स लॉगिन’ लिंक पर क्लिक करें।
फिर अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
लॉगिन जानकारी सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद, आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट लेकर परीक्षा केंद्र पर ले जा सकते हैं।
Also Read…