पश्चिम बंगाल. West Bengal Police Constable 2019 Exam: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) जल्द ही पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल प्रीलिम्स एग्जाम 2019 का आयोजन करने वाला है. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पुरुष कांस्टेबलों के 8410 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास परीक्षा की तैयारी करने के लिए कम ही दिन बचे हैं. ऐसे में हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2019 का सिलेबस क्या है, एग्जाम पैटर्न क्या है और इस परीक्षा के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को कितनी सैलरी मिलेगी. परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.wbpolice.gov.in पर जा सकते हैं. वेस्ट बंगाल पुलिस कांस्टेबल प्रीलिम्स एग्जाम 2019 का आयोजन 4 अगस्त को किया जाएगा.
West Bengal Police Constable 2019 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल प्रीलिम्स एग्जाम 2019 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.wbpolice.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे West Bengal Police Constable 2019 Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा,
- नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- आगे की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
West Bengal Police Constable 2019 की चयन प्रक्रिया
- पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल 2019 की चयन प्रक्रिया को कई भागों में बांटा गया है. उम्मीदवारों का अंतिम चयन विभिन्न परीक्षाओं में किए गए उनके प्रदर्शन पर किया जाएगा.
- प्रीलिम्स लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा पेपर और पेन मोड पर आधारित होगी. परीक्षा दो भाषाओं बंगाली और नेपाली में होगी. प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय मिलेगा. प्रीलिम्स परीक्षा में मिलने वाले अंको को फाइनल मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाएगा.
- फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट में उम्ममीदवारों के शारीरिक मानदंडों का परीक्षण किया जाएगा. इस टेस्ट के दौरान उम्मीदवारों की हाइट और वजन का परीक्षण इलेक्ट्रिक मशीन से किया जाएगा.
- फिजिकल इफीसिएंसी टेस्ट में वहीं उम्मीदवार हिस्सा ले सकेंगे जो पीएमटी टेस्ट क्वालीफाई कर सकेंगे. पीईटी टेस्ट में उम्मीदवार कों ने 6 मिनट 30 सेकेंड में 1600 मीटर लंबी दौड़ लगानी होगी.
- इसके बाद होने वाली फाइनल लिखित परीक्षा में वही उम्मीदवार हिस्सा ले सकेंगे जो पीईटी टेस्ट में क्वालीफाई करेंगे.
- फाइनल लिखित परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा. इंटरव्यू परीक्षा 15 अंको की होगी.
- इंटरव्यू परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त अस्पताल से मेडिकल फिटनेस का सर्टिफिकेट हासिल करना होगा.
West Bengal Police Constable 2019 प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम का पैटर्न
- पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल प्रीलिम्स एग्जाम 2019 परीक्षा को तीन सेक्शन में बांटा गया है. इस परीक्षा में जीके से जुड़े 50 प्रश्न, गणित से जुड़े 30 प्रश्न और रिजनिंग से जुड़े 20 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्नपत्र 100 अंको का होगा. प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवार को 1 घंटे का समय मिलेगा.
- वहीं पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल मेंस एग्जाम 2019 के प्रश्न पत्र को चार सेक्शन में बांटा गया है. प्रश्नपत्र में जीके से जुड़े 25 प्रश्न, अंग्रेजी से जुड़े 25 प्रश्न,. गणित से जुड़े 20 प्रश्न, रिजनिंग से जुड़े 15 प्रश्न कुल मिलाकर 85 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा 85 अंको की होगी. प्रश्नों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय मिलेगा.
- दोनों परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की प्रक्रिया को शामिल किया गया है. हर प्रश्न के सही जवाब के लिए उम्मीदवार को 1 अंक मिलेगा. वहीं हर गलत जवाब के लिए सही जवाब पर मिले अंक का एक चौथाई हिस्सा काटा जाएगा.
RRB NTPC Exam Date 2019 Update: इस दिन होगी आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा , www.rrbcdg.gov.in पर पाएं एडमिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी
DU SOL BA B.Com Result 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग बीए, बी. कॉम रिजल्ट 2019 जारी, sol.du.ac.in पर देखें परिणाम