कोलकाता. West Bengal Madrasah results 2019: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन आज यानी गुरुवार 16 मई को पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. 16 मई की सुबह पश्चिम बंगाल एजुकेशन बोर्ड की वेबसाइट www.wbbme.org पर पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड हायर आलिम और फाजिल रिजल्ट जारी कर दिया गया. रिजल्ट जारी होते ही हजारों स्टूडेंट पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. आपको बता दूं कि रिजल्ट देखने के लिए एक बार में ज्यादा लोगों के वेबसाइट खोलने की वजह से कई बार वेबसाइट का सर्वर डाउन हो जाता है, ऐसे में स्टूडेंट www.wbbme.org के साथ ही wbresults.nic.in और www.exametc.com जैसी वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट देख सकते हैं.
मालूम हो कि बीते फरवरी को वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं हायर आलिम और फाजिल परीक्षाएं आयोजित की थीं जिनमें लाखों स्टूडेंट शामिल हुए थे. ये स्टूडेंट बीते एक महीने से रिजल्ट की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 की वजह से पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड हायर आलिम और फाजिल रिजल्ट जारी करने में देरी हुई. आज पश्चिम बंगाल के लाखों स्टूडेंट मदरसा बोर्ड 10वीं और 12वीं आलिम और फाजिल रिजल्ट जारी होने के बाद उसे देख सकते हैं.
ऐसे देखें West Bengal Madrasah 10th and 12th results 2019:
– स्टूडेंट सबसे पहले वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट www.wbbme.org पर जाएं.
– वेबसाइट के होमपेज पर उन्हें West Bengal Madrasah 10th and 12th results 2019 लिंक दिखेगा, इसपर क्लिक करें.
– रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें स्टूडेंट अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर समेत अन्य जानकारियां डालें. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
– इसके बाद स्टूडेंट्स को पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट दिख जाएगा.
– स्टूडेंट पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2019 की एक कॉपी का प्रिंटआउट निकाल अपने पास रख लें.
स्टूडेंट वेबसाइट के साथ ही मोबाइल एसएमएस के जरिये भी पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें मेसेज बॉक्स में WBBME <स्पेश> रोल नंबर टाइप कर इसे 56070 पर भेजना होगा. इसके बाद स्टूडेंट को पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड 10वीं और 12वीं आलिम और फाजिल रिजल्ट 2019 दिख जाएगा.
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज…
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) को 92 वर्ष की…
मनमोहन सिंह को भारी भरकम दहेज़ मिल रहा था लेकिन उन्हें पढ़ी- लिखी लड़की चाहिए…
डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. टेड्रोस ने कहा कि वह और उनके साथी विमान में सवार होने…
मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है.…
View Comments
Hii