Advertisement

WBSSC Result 2017: वर्क एजुकेशन और फिजिकल एजुकेशन का रिजल्ट इस दिन होगा घोषित @westbengalssc.com

WBSSC Result 2017: पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) जल्द ही पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन वर्किंग एजुकेशन (WBSSC Work Education) और पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन फिजिकल एजुकेशन (WBSSC Physical Education) परीक्षा 2017 का रिजल्ट जारी करने वाला है. ये दोनों परीक्षाएं 04 जून 2017 को आयोजित कराई गई थीं.

Advertisement
WBSSC Result 2017:
  • February 2, 2018 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) जल्द ही पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन वर्किंग एजुकेशन (WBSSC Work Education) और पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन फिजिकल एजुकेशन (WBSSC Physical Education) परीक्षा 2017 का रिजल्ट जारी करने वाला है. ये दोनों परीक्षाएं 04 जून 2017 को आयोजित कराई गई थीं. ये परीक्षाएं राज्य के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल और सीनियर सैकेंडरी में फिजिकल एजुकेशन को पढ़ाने वाले सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी. पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) राज्य सरकार के अधीन संस्था है, जोकि राज्य में अध्यापकों की भर्ती के लिए शित्रक पात्रता परीक्षाएं आयोजित कराती है.

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट westbengalssc.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वो रिज्लट आउट होने पर अपने 14 अंकों के रोल नंबर और जन्मतिथि के द्वारा अपना रिजल्ट जाने सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर से जरुरी जानकारी डाउनलोड़ कर सकते हैं. प्रथम चरण में दस्तावेजों और व्यक्तित्व परीक्षण के सत्यापन के लिए WBSSC का परिणाम प्रकाशित किया जा रहा है

जानिए WBSSC वर्किंग एजुकेशन और फिजिकल एजुकेशन परीक्षा 2017 का रिजल्ट कैसे जानें
1- इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट westbengalssc.com पर जाएं.
2- WBSSC work education और Physical Education result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
3- WBSSC Result लिंक पर क्लिक करें.
4- 14 अंकों का रोल नंबर दर्ज करें.
5- अपना रोल नंबर दर्ज करें.
6- सब्मिट बटन पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

REET Admit Card 2018: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी @ rajeduboard.rajasthan.gov.in

Tags

Advertisement