Advertisement

WEBSCTE STC results 2018: पश्चिम बंगाल WEBSCTE एसटीसी परीक्षा का परिणाम घोषित @wbresults.nic.in

WEBSCTE STC results 2018: पश्चिम बंगाल WEBSCTE एसटीसी परीक्षा 2018 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर घोषित कर दिया गया है, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
WEBSCTE STC results 2018
  • September 8, 2018 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता. WEBSCTE STC results 2018: पश्चिम बंगाल राज्य तकनीकी व्यावसायिक शिक्षा परिषद और कौशल विकास परिषद (WEBSCTE) ने शुक्रवार, 7 सितंबर को 8वीं + / 10वीं एक्स + स्तर की एसटीसी परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं. परीक्षा के लिए उपस्थित सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट्स wbresults.nic.in के माध्यम से परिणाम जांच सकते हैं.

पश्चिम बंगाल राज्य तकनीकी व्यावसायिक शिक्षा परिषद और कौशल विकास परिषद (WEBSCTE) ने इस साल की शुरुआत में जुलाई 2018 के महीने में 8वीं / 10वीं स्तर एसटीसी परीक्षा का आयोजन किया था. जो छात्र इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके अपना परिणाम देख सकते हैं.

WEBSCTE STC results 2018: कैसे जांचें अपना रिजल्ट

1- आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं.
2- ‘Vlll+/X+ level STC examination July-2018 held on July-2018’ लिंक पर क्लिक करें.
3- आपको दूसरे पेज पर भेजा जाएगा. यहां रोल नंबर, जन्मतिथि दर्ज करें.
4- सबमिट पर क्लिक करें
5- स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देंगे
6- इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.

IBPS RRB Officer Scale I Prelims result 2018: आरआरबी ऑफिसर स्केल-1 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी @ibps.in

SSC SI Recruitment 2017: SSC ने बढ़ाई CAPF और दिल्ली पुलिस में एसआई और एएसआई वैकेंसियों की संख्या

https://www.youtube.com/watch?v=nLH4rOqZkWk

Tags

Advertisement