Advertisement

WBJEE Counselling 2019: पश्चिम बंगाल फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक www.wbjee.nic.in

WBJEE Counselling 2019: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्सामिनेशन बोर्ड, WBJEE ने पहली सीट अलॉटमेंट जारी कर दी है. उम्मीदवार पश्चिम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.wbjee.nic.in पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. WBJEEB 9 जुलाई 2019 को दूसरी आवंटन सूची जारी करेगा.

Advertisement
WBJEE Counselling 2019
  • July 3, 2019 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता. पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्सामिनेशन बोर्ड, WBJEE ने आज पहली सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.wbjee.nic.in पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. पश्चिम बंगाल में सरकारी और निजी कॉलेजों में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर कॉलेजों में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कुल 1.5 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा 26 मई को दो पालियों में आयोजित की गई थी पहला पेपर 1 सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरा पेपर 2 दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित किया गया था. WBJEE काउंसलिंग 2019 प्रक्रिया 25 जून से शुरू हुई और 30 जून को समाप्त हुई थी.

WBJEE सीट आवंटन सूची 2019 की जाँच करने के लिए चरण:

-उम्मीदवार सबसे पहले WBJEEB की आधिकारिक वेबसाइट www.wbjee.nic.in पर जाएं.

– वहां दिए गए ‘पहली सीट आवंटन परिणाम 2019’ लिंक पर क्लिक करें.

– लिंक पर क्लिक करने के बाद वहां शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नामों के साथ एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी.

– उम्मीदवार सूची को बहुत सावधानी से जांचें और अपना नाम खोजें.

-सीट आवंटन सूची डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

WBJEEB 9 जुलाई को दूसरी आवंटन सूची अपलोड करेगा जिसके लिए स्वीकृति-सह-भुगतान विंडो 10 और 11 जुलाई को खुलेगी. जबकि सीट आवंटन सूची का तीसरा और अंतिम दौर 13 जुलाई को घोषित किया जाएगा. जिसके लिए पेमेंट विंडो 15 से 17 जुलाई तक खुलेगी. पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणाम 20 जून को दोपहर 1 बजे घोषित किए गए थे.

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) पश्चिम बंगाल में स्नातक स्तर की इंजीनियरिंग और मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राज्य स्तरीय आम प्रवेश परीक्षा है. जो छात्र WBJEE 2019 में उपस्थित होना चाहते हैं उन्हें कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा में भौतिकी और गणित विषय के रूप में उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवार अधिक जानकारी पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्सामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर www.wbjeeb.nic.in जाकर ले सकते हैं.

TNDTE Re evaluation Result 2019: तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन टीएनडीटीई आज जारी करेगा रि इवेल्यूशन रिजल्ट, www.tndte.gov.in पर करें चेक

West Bengal TMC Bribe Culture: पश्चिम बंगाल के गांवों में ममता बनर्जी के कार्यकर्ताओं की रेट लिस्ट से ग्रामीण परेशान, हर योजना के लिए फिक्स है रिश्वत की रेट

Tags

Advertisement