Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • WBCHSE Vocational Result 2019: वेस्ट बंगाल बोर्ड हायर सेकेंडरी वोकेशनल रिजल्ट जारी, wbresults.nic.in पर करें चेक

WBCHSE Vocational Result 2019: वेस्ट बंगाल बोर्ड हायर सेकेंडरी वोकेशनल रिजल्ट जारी, wbresults.nic.in पर करें चेक

WBCHSE Vocational Result 2019: वेस्ट बंगाल बोर्ड हायर सेकेंडरी वोकेशनल रिजल्ट 30 मई को जारी कर दिए गए हैं. छात्र अपना परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस बार के परिक्षा परिणाम में लड़कों का पास प्रतिशत लड़कियों के मुकाबला ज्यादा रहा है. श्रोबन मंडल और राजश्री बर्मन ने 99.6 प्रतिशत अंकों के साथ इस परीक्षा में टॉप किया है.

Advertisement
  • May 30, 2019 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने WBCHSE वोकेशनल रिजल्ट 2019 घोषित कर दिए हैं. जिन विद्यार्थियों ने WBCHSE वोकेशनल की परीक्षा दी थी वे लोग WBCHSE की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. WBCHSE वोकेशनल परीक्षा में इस बार कुल 86.72 फीसद बच्चों को पास किया गया है. इसमें से लड़कों ने लड़कयों से बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कों का पास प्रतिशत 87.44 फीसद रहा तो वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से थोड़ा कम 85.30 फीसद ही रहा. इनमें से 5218 बच्चों ने 90% से ज्यादा स्कोर किया है, वहीं 47759 बच्चों ने 80% से 90% के बीच में स्कोर किया है. ईस्ट मिदनापोर का रिजल्ट इस बार सबसे बेस्ट रिजल्ट रहा. वहीं श्रोबन मंडल और राजश्री बर्मन ने 99.6 प्रतिशत अंकों के साथ इस परीक्षा में टॉप किया है.

WBCHSE की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर इस परिणाम को दोपहर 2 बजे जारी कर दिया गया है. WBCHSE वोकेशनल रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

How to Check WBCHSE Vocational Result 2019/ WBCHSE वोकेशनल रिजल्ट कैसे चेक करें

  • सबसे पहले छात्रों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद छात्र Higher Secondary (Vocational) Examination, 2019 लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा, जहां पर छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि इंटर करनी होगी.
  • जानकारी इंटर करने के बाद Submit पर क्लिक करें, WBCHSE वोकेशनल परिणाम आपके सामने होगा.
  • छात्र अपने परिणाम की एक प्रति का प्रिंट निकाल लें, जिसकी आपको भविष्य में जरूरत पड़ सकती है.

आपको बता दें कि 12वीं कक्षा के परिणाम बोर्ड 27 मई को ही जारी कर चुका है. इस रिजल्ट को बोर्ड की तरफ से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया था. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में आठ लाख से ज्यादा बच्चे शामिल हुए थे.

Uttarakhand Board 12th Topper Satakshi Tiwari: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में सताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ किया टॉप 

Rajasthan PTET Result 2019: राजस्थान पीटीईटी 2019 बीए बीएड और बीएससी बीएड परीक्षा परिणाम आज 3 बजे होगा जारी, ptet2019.org पर करें चेक

Tags

Advertisement