Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • WBBSE Madhyamik Result 2019: पश्चिम बंगाल बोर्ड क्लास 10वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे होगा जारी, ऐसे करें चेक www.wbbse.org

WBBSE Madhyamik Result 2019: पश्चिम बंगाल बोर्ड क्लास 10वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे होगा जारी, ऐसे करें चेक www.wbbse.org

WBBSE Madhyamik Result 2019: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज सुबह 10 बजे 10वीं कक्षा का परिणाम जारी करेगा. इस रिजल्ट को छात्र पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.wbbse.org या फिर SMS े जरिए चेक कर सकते हैं.

Advertisement
West Bengal WBBSE Madhyamik 10th Result
  • May 21, 2019 6:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

WB Madhyamik 10th Result 2019: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन WBBSE आधिकारिक वेबसाइट पर पश्चिम बंगाल 2019 रिजल्ट आज सुबह 10 बजे जारी करेगा. सबसे पहले, WB Madhyamik Results को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट घोषित होने के बाद सुबह 10 बजे तक पश्चिम बंगाल बोर्ड मध्यमिक कक्षा 10 के परिणाम पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जारी किया जाएगा.

WBSE पश्चिम बंगाल में 10वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित करवाता है. जिन छात्रों ने पश्चिम बंगाल बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दी थी वह छात्र पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

How to Check WBBSE Madhyamik 1oth Result 2019: पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसें चेक करें

  • पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट: wbresults.nic.in पर जाएं
  • WBBSE माध्यमिक रिजल्ट 2019 टैब पर क्लिक करें
  • WB कक्षा 10 वीं परिणाम 2019 चुनकर पश्चिम बंगाल 10 वीं परिणाम 2019 टैब
  • अपना WB मध्मिक 10 वीं परिणाम 2019 प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें
  • 2019 WBBSE माध्यमिक रिजल्ट 2019 और स्कोर आपकी स्क्रीन पर होंगे. भविष्य के इस्तेमाल के लिए पश्चिम बंगाल बोर्ड मध्यमिक परिणाम 2019 का प्रिंट आउट निकाल लें

छात्र पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं का रिजल्ट मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी पा सकते हैं. SMS पर रिजल्ट चेक करने के लिए फोन से WB10 और रोल नंबर टाइप करके 54242 , 56263 या 58888 पर भेज दें. SMS भेजते ही आपका रिजल्ट आपके इनबॉक्स में होगा. इसके अलावा छात्र पश्चिम बंगाल ‘मधयमिक परिणाम 2019’ 10 वीं का रिजल्ट ऐप पर भी देख सकेंगे, जिसे Google प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

पिछले साल 2018 में WBBSE माध्यमिक रिजल्ट जून में घोषित किया गया था. जिसमें कुल 85.49 फीसदी छात्र पास उत्तरीण हुए थे.

GUJCET 2019: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

BSE Odisha 10th Result 2019: ओडिशा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 21 मई को होगा जारी, ऐसे करें चेक bseodisha.ac.in, orissaresults.nic.in

Tags

Advertisement