WBBSE Class 10 Result 2018: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) यानि पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 का रिजल्ट बुधवार सुबह 10 बजे घोषित कर दिया है. इस साल कुल 85.49 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. रिजल्ट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर देखा जा सकता है.
कोलकाता. द वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- WBBSE) ने आज बुधवार सुबह 10 बजे कक्षा 10 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल कुल 85.49 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. 10वीं कक्षा के परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
पूर्वी मिदनापुर जिला 96.13% फीसदी रिजल्ट के साथ पहले स्थान पर रहा है. वहीं उत्तरबंगा की संजीवानी देबनाथ ने 689 अंकों के साथ पहला स्थान बर्धमान के कृष्णेंद्र साहा 688 अंकों के साथ दूसरा स्थान और निलाबाजा दास ने 687 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.
इस साल कक्षा 10 की परीक्षाएं 12 मार्च से 21 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 11,02,921 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिसमें 6,21,366 छात्राएं और 4,81, 555 छात्र शामिल थे. ये परीक्षा राज्य के 2819 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. 2017 में कक्षा 10 की रिजल्ट 27 मई को घोषित किया गया था. इस परीक्षा में कुल 10,71,846 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. पिछले साल पास परीक्षार्थियों का पासिंग पर्सेंटेज 85.66 था. जिसमें से 86.34 प्रतिशत छात्राएं और 79.62 फीसदी छात्र पास हुए थे.
WBBSE Class 10 Result 2018: कैसे देखें अपना रिजल्ट
1- पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org या फिर wbresults.nic.in पर जाएं.
2- होम पेज पर, WBBSE Class 10 Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.
3- रोल नंबर के अलावा जरुरी जानकारी दर्ज करें.
4- सबमिट करें.
5- अपना परिणाम देखें और डाउनलोड करें.
WBBSE Class 10 Result 2018: SMS से जानें अपना रिजल्ट
छात्र एसएमएस के माध्यम से अपने परिणाम भी देख सकते हैं। जो छात्र WBBSE माध्यमिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं वे 56263 पर एसएमएस भेज सकते हैं. एसएमएस इस तरह से लिखें- WB<स्पेस>10,<रोल नंबर> और इसे 56263 पर भेज दें. इसके अलावा इस मैसेज को 54242, 58888 पर भेजकर भी रिजल्ट जान सकते हैं.
BSEB 12th Result 2018: बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज होगा 4.30 बजे घोषित, ऐसे देखें
BSEB 12th Result 2018: बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 6 जून को होगा जारी, ऐसे करना होगा चेक