WB Police Constable Prelims Result 2019 Declared, Paschim Bnegal Police Result: पश्चिम बंगाल पुलिस कॉन्स्टेबल प्रिलिम्स परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. वेस्ट बंगाल पुलिस कॉन्स्टेबल प्रिलिम्स परीक्षा 4 अगस्त को आयोजित की गई थी.
कोलकाता. WB Police Constable Prelims Result 2019 Declared: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड, (WBPRB) ने वेस्ट बंगाल पुलिस कॉन्स्टेबल 2019 प्रिलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार WB पुलिस कांस्टेबल प्रिलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर परिणाम को चेक कर सकते हैं. बोर्ड की ओर से वेस्ट बंगाल पुलिस कॉन्स्टेबल प्रिलिम्स परीक्षा 4 अगस्त को आयोजित की गई थी.
आपको बता दें कि वेस्ट बंगाल कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 8419 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. वेस्ट बंगाल पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट को अपलोड कर दिया गया है. वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए तीन लिंक जारी किए गए हैं. उम्मीदवार किसी भी लिंक पर क्लिक करके और अपनी लॉगिन डीटेल्स भरने के बाद कॉन्स्टेबल प्रिलिम्स परीक्षा परिणाम को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करके भी वेस्ट बंगाल कॉन्स्टेबल परीक्षा रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.
How To Check WB Police Constbale Prelims Result 2019: वेस्ट बंगाल पुलिस कॉन्स्टेबल प्रिलिम्स रिजल्ट कैसे करें चेक
PMT और PET में होना होगा शामिल
प्रिलिम्स राउंड के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अब फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीईटी) के लिए उपस्थित होना होगा. इलेक्ट्रॉनिक मशीनों का उपयोग करके भौतिक मानकों (ऊंचाई और वजन) की जांच की जाएगी. पीएमटी में सफल होने वाले उम्मीदवार पीईटी में भाग लेंगे, जिसमें 1600 मीटर की दौड़, 6 मिनट 30 सेकंड के भीतर पूरी करनी होती है. WB पुलिस कॉन्स्टेबल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 05 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2019 थी.