Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • VTU MCA 1st to 6th Semester Result Declared: कर्नाटक वीटीयू फर्स्ट और 6वें सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, डाउनलोड vtu.ac.in

VTU MCA 1st to 6th Semester Result Declared: कर्नाटक वीटीयू फर्स्ट और 6वें सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, डाउनलोड vtu.ac.in

VTU MCA 1st to 6th Semester Result Declared:विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (वीटीयू) कर्नाटक ने पहली से छठे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए एमसीए एमसीए रिजल्ट 2019 की घोषणा की है. विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, वीटीयू एमसीए परिणाम 2019 को ऑनलाइन के माध्यम से देखा जा सकता है.

Advertisement
VTU MCA 1st to 6th Semester Result Declared
  • August 29, 2019 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. VTU MCA 1st to 6th Semester Result Declared: विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (वीटीयू), कर्नाटक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट vtu.ac.in पर अंडर ग्रेजुएट रिवोल्यूशन परीक्षा के लिए परिणाम घोषित कर दिये हैं . सेमेस्टर सिस्टम के साथ-साथ सीबीसीएस सिस्टम के लिए रिजल्ट घोषित किया गया है. इस रिजल्ट का इंतजार छात्र बड़ी बेसब्री से कर रहे थे, आखिरकार परिणाम आ गए. स्टूडेंट्स अधिक जानकारी के लिए विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट vtu.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. जहां आपको लेटेस्ट जानकारी मिल जाएंगी.

रिजल्ट में बेलगावी, कालाबुरागी, बेंगलुरु और मैसूरु क्षेत्र शामिल हैं. एमसीए के लिए 1 से 6वें सेमेस्टर और बीटेक के 7 वें और 8 वें सेमेस्टर के लिए रिजल्ट सीबीसीएस और गैर-सीबीसीएस कोर्सेज के लिए घोषित किए गए हैं.

VTU result 2019 How to check – वीटीयू रिजल्ट परिणाम 2019 की जांच ऐसे करें

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vtu.ac.in पर जाएं
स्टेप 2: मुख्य टैब में ‘परीक्षाओं’ के ड्रॉप-डाउन मेनू में ‘परिणाम’ पर क्लिक करें
चरण 3: उस कोर्स पर क्लिक करें, जिसके नतीजे आप देखना चाहते हैं
चरण 4: क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें
चरण 5: रिजल्ट आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा

प्रिंट आउट निकाल लें, इसकी आवश्यकता आपको भविष्य में जरूर पड़ेगी. परीक्षाएं जून-जुलाई के साथ-साथ नवंबर और दिसंबर में आयोजित की गईं थीं. विश्वेश्वरैया प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार में 202 संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज हैं. इस विश्वविद्यालय से हर साल 50,000 से अधिक छात्र ग्रेजुएट होते हैं जो अगली पीढ़ी के टेक्निकल लीडर, विचारक, इनोवेटर और स्कॉलर होते हैं.

UGC NET Paper-I 2019 Exam Pattern: यहां जानें यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम पेपर-1 सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

SSC MTS Result 2019: एसएससी एमटीएस एग्जाम रिजल्ट अक्टूबर से पहले नहीं होगा जारी, जानें रिजल्ट की संभावित तिथि ssc.nic.in

Tags

Advertisement