Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • वीडियो: सीबीएसई ऑल इंडिया टॉपर मेघना श्रीवास्तव का ये है सक्सेस मंत्र, 99.8% मार्क्स किए हासिल

वीडियो: सीबीएसई ऑल इंडिया टॉपर मेघना श्रीवास्तव का ये है सक्सेस मंत्र, 99.8% मार्क्स किए हासिल

सीबीएसई बोर्ड ने शनिवार को 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित किए. जिसमें गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने टॉप, अनुष्का चंद्र रनरअप रहीं. मेघना ने मीडिया से बातचीत कर अपना सफलता मंत्र का खुलासा किया. जो दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणादायी साबित हो सकता है.

Advertisement
CBSE 2018 all india topper Meghna Srivastava
  • May 27, 2018 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. शनिवार को सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किये. जिनमें गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया टॉप किया. मेघना ने 500 में से 499 नंबर हासिल कर सबकों चौंका दिया. मेघना ने रिजल्ट घोषित होने के बाद मीडिया से अपनी सफलता के बारे में बताया. बता दें सीबीएसई में दूसरे नंबर पर अनुष्का चंद्रा रहीं. जिन्होंने केवल एक नंबर कम 498 नंबर प्राप्त किए. सिर्फ एक नंबर की वजह से वजह दूसरी रनरअप रहीं.

शनिवार को मीडिया से बातचीत में मेघना ने बताया कि सफलता का मंत्र और सीक्रेट जैसा कुछ नहीं है. मैंने जो सीबीएसई बोर्ड में अर्चीव किया उसके पीछे सिर्फ कड़ी मेहनत और लगन थी. मेरी मेहनत के वजह से ही मैंने टॉप किया जबकि कोई सक्सेस मंत्र जैसा कुछ नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि आपको बस पूरे साल लगातार मेहनत करने और पूरा साल फोकस करने की जरूरत होती है. मेरे टीचर और पेरेंट्स ने मुझे बहुत मदद की. मुझ पर कभी भी प्रेशर नहीं डाला.

बता दें मेघना गाजियाबाद की हैं और उन्होंने नोएडा के Step By Step स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की. यहां उनके पास 12वी क्लास में इंग्लिश, हिस्ट्री, जियोग्राफी, साइकोलॉजी और इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट थे. उन्होंने इंग्लिश में 99 का स्कोर किया जबकि बाकी सभी विषयों में मेघना को 100 में से 100 नंबर मिले हैं. गौरतलब है कि सीबीएसई टॉपर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर गाजियाबाद की ही अनुष्का हैं जो ऑल इंडिया 2nd रनरअप हैं. इसके अलावा तीसरे नम्बर पर 1 या 2 नहीं इस बार 7 बच्चे हैं, जिन्होंने 500 में से 497 नंबर प्राप्त किए.

CBSE 12th Result 2018: लड़कियों ने मारी बाजी, गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने किया टॉप

CBSE 12th Result 2018: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं कक्षा का रिजल्ट, करें चेक cbse.nic.in, cbse.examresults.net

https://www.youtube.com/watch?v=UlBN4eR9ozM

Tags

Advertisement