Advertisement

Uttarakhand UBTER Polytechnic Result 2019: उत्तराखंड यूबीटीईआर पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2019 जारी, ubter.in

Uttarakhand UBTER Polytechnic Result 2019: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (UBTER) ने उत्तराखंड यूबीटीईआर पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2019 जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हो चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ubter.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (UBTER) की तरफ से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा एग्जाम 2019 आयोजन नवंबर/दिसंबर महीने में किया गया था.

Advertisement
Uttarakhand UBTER Polytechnic Result 2019
  • February 19, 2020 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

उत्तराखंड. Uttarakhand UBTER Polytechnic Result 2019: उत्तराखंड यूबीटीईआर पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2019 जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (UBTER) ने उत्तराखंड यूबीटीईआर पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2019 जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हो चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ubter.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. Uttarakhand UBTER Polytechnic Result 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (UBTER) की तरफ से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा एग्जाम 2019 आयोजन नवंबर/दिसंबर महीने में किया गया था. इस एग्जाम में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल, सीएस और आईटी ट्रेड के उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. यह रिुजल्ट पहले, दूसरे और तीसरे सेमेस्टर के छात्रों का है. नीचे दिए गए साधारण स्टेप को फॉलो करते हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह है कि इससे जुड़ी ताजा जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अप़डेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

Uttarakhand UBTER Polytechnic Result 2019 ऐसे करें डाउनलोड

उत्तराखंड यूबीटीईआर पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2019 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ubter.in पर जाएं.

वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे Uttarakhand UBTER Polytechnic Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें.

Uttarakhand UBTER Polytechnic Result 2019 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.

नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=pB4_R5sYB_k

Assam Police Constable Recruitment 2020: असम पुलिस ने कांस्टेबल के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, police.assam.gov.in

RRB NTPC Admit Card 2020 Updates: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड जल्द, जानें परीक्षा की संभावित तिथि @rrbcdg.gov.in

Tags

Advertisement