नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 तारीख की घोषणा कर दी है. बता दें यूबीएसई कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट 30 अप्रैल, 2024 को घोषित करेगा. उत्तराखंड बोर्ड के क्लास 10वीं और 12वीं के रिजल्ट सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच घोषित किए जाएंगे. […]
नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 तारीख की घोषणा कर दी है. बता दें यूबीएसई कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट 30 अप्रैल, 2024 को घोषित करेगा. उत्तराखंड बोर्ड के क्लास 10वीं और 12वीं के रिजल्ट सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच घोषित किए जाएंगे.
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने मीडिया को बताया कि उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित किया जाएगा जो कि पिछले वर्षों की तुलना में एक महीने पहले है. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसके अलावा उन्होंने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दीं.
जो उम्मीदवार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. वे क्लास 10 और 12 के रिजल्ट यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर भी देख सकते हैं
सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 क्लास 10 और क्लास 12 लिंक पर क्लिक करें.
अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करना होगा.
फिर सबमिट पर क्लिक करें और रिजल्ट चेक करें.
अब पेज डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए रख लें
इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड क्लास 10 और 12 की परीक्षा फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित की गई थी. क्लास 10 की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी. तो वही क्लास 12 की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी.