UPPSC Answer Key PCS Gen./Spl ACF RFO 2018: यूपीपीएससी पीसीएस, एसीएफ, आरएफओ परीक्षा 2018 आंसर की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UPPSC Answer Key PCS Gen./Spl ACF RFO 2018: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस, एसीएफ, आरएफओ परीक्षा 2018 के आंसर की जारी कर दिया है. कैंडिडेट इन डायरेक्ट लिंक के जरिए अपना आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
UPPSC Answer Key PCS Gen./Spl ACF RFO 2018: यूपीपीएससी पीसीएस, एसीएफ, आरएफओ परीक्षा 2018 आंसर की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Aanchal Pandey

  • January 24, 2019 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. UPPSC Answer Key PCS Gen./Spl ACF RFO 2018: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)ने सम्मिलत राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन/दिव्यांगजन-बैकलॉग/विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा 2018 का आंसर की जारी कर दिया है. यूपीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी गई है. कमीशन की ओर से जारी अधिसूचना में सहायक वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक परीक्षा 2018) की आंसर की जारी किए जाने की जानकारी भी दी गई है.

बीते वर्ष 28 अक्टूबर को आयोजित हुई इन पदों की परीक्षा में शामिल कैंडिडेट यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना आंसर की चेक कर सकते हैं. आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार आंसर की 24 जनवरी से 29 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी. आसंर की जारी किए जाने के साथ ही आवेदकों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने का विकल्प भी दे दिया गया है.

सम्मिलत राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन/दिव्यांगजन-बैकलॉग/विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा 2018 में शामिल हुए कैंडिडेट 30 जनवरी 2019 तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं. यूपीपीएससी की ओर से विभिन्न पदों के लिए जारी की गई आंसर की को डाउनलोड करने के डायरेक्टर लिंक निम्न है-

1. यूपीपीएससी पीसीएस/एसीएफ-आरएफओ प्रीलिम्स परीक्षा 2018
2. यूपीपीएससी जनरल स्टडीज पेपर 1 सीरीज A
3. यूपीपीएससी जनरल स्टडीज पेपर 1 सीरीज B
4. यूपीपीएससी जनरल स्टडीज पेपर 1 सीरीज C
5. यूपीपीएससी जनरल स्टडीज पेपर 1 सीरीज D
6. यूपीपीएससी जनरल स्टडीज पेपर 2 सीरीज A
7. यूपीपीएससी जनरल स्टडीज पेपर 2 सीरीज B
8. यूपीपीएससी जनरल स्टडीज पेपर 2 सीरीज C
9.यूपीपीएससी जनरल स्टडीज पेपर 2 सीरीज D

इस डायरेक्टर लिंक पर जाकर कैंडिडेट आंसर की से अपने परिणाम का मूल्यांकन कर सकते हैं. साथ ही किसी सवाल पर आपत्ति होने पर ऑब्जेक्शन भी दर्ज करा सकते है. 

UP Police Firemen Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश पुलिस फायरमैन पदों पर 2,065 भर्तियां जारी, @uppbpb.gov.in 

CISF Head Constable Recruitment 2019: सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल आवेदन शुरू, जानें सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया

https://www.youtube.com/watch?v=RgWoZOnSBlU

Tags

Advertisement