UPTET Result 2018: उत्तर प्रदेश टीईटी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. इसे देखने के लिए परीक्षा देने वाले उम्मीदवार @ upbasiceduboard.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश टीईटी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. ये रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट – upbasiceduboard.gov.in पर लगभग दिखना शुरु हो चुका है. परीक्षा में बैठे कुल 11 लाख कैंडिडेट्स में से लगभग 33 प्रतिशत उम्मीदवारों ने इस बार की परीक्षा को क्वालीफाई किया है. यूपीटीईटी के लिए करीब 20 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्टर किया था.
सरकार ने सहायक शिक्षक के पद के लिए हाल ही में 69000 वैकेंसी निकाली थीं. नए पद की परीक्षा 6 जनवरी, 2019 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को यूपीटीईटी योग्यता प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे. प्रमाणित उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. पिछले साल, क्वालीफाइंग अंक 60 प्रतिशत थे.
ऐसे चेक करें यूपीटीईटी रिजल्ट 2018
– सबसे पहले इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट- upbasiceduboard.gov.in पर जाएं.
– मुखपृष्ठ पर, ‘UPTET 2018 रिजल्ट’ पर क्लिक करें.
– एक नई विंडो खुल जाएगी, मांगी जा रही जरूरी डीटेल्स भरें.
– रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें
यूपीटीईटी के लिए 18 नवंबर को पूरे राज्य में दो शिफ्ट में परीक्षाएं आयोजित हुईं थीं. दोनों शिफ्टों में 1783716 कैंडिडेट्स को परीक्षा देनी थी. जिसमें से कुल 1673126 यानी 93.80 प्रतिशत कैंडिडेट परीक्षा के लिए पहुंचे थे. प्राइमरी लेविल की परीक्षा में कुल1170786 परीक्षार्थियों में से 1101645 (94.1 प्रतिशत) कैंडिडेट शामिल हुए थे जिसमे् से 366285 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है.
UPTET Result 2018: दो चरणों में जारी होगा यूपी टीईटी परीक्षा परिणाम, ऐसे कर सकते हैं चेक