लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की राह देख रहे ऐसे बीएड और बीटीसी पास उम्मीदवारों का इंतजार जल्दी ही खत्म होने जा रहा है. जिन्होंने 2017 की शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2017) में हिस्सा लिया है. सूत्रों के अनुसार यूपी बेसिक शिक्षा बोर्ड 30 नवंबर को यूपीटेट (UPTET 2017) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. इस शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश में दिसंबर में होने वाली शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में बैठ सकेंगे.
बताया जा रहा है कि परीक्षा नियामक अभी UPTET 2017 की आंसर की में आई त्रुटियों के करेक्शन में जुटा है. सूत्रों के अनुसार UPTET 2017 के जिन प्रश्नों में आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं उन पर बोर्ज विशेषज्ञों की राय ले रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है. जिसके चलते नियामक पर UPTET 2017 के रिजल्ट को जल्दी से जल्दी जारी करने का दबाव बढ़ रहा है.
बता दें कि UPTET 2017 परीक्षा में 5 विषयों से संबंधित 150 प्रश्न पूछे गए थे, UPTET 2017 की आंसर की जारी होने पर सैकड़ों उम्मीदवारों ने कुछ प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कराई थी. बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि इन प्रश्नों के निस्तारण की वजह से ही UPTET 2017 रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है. वहीं अगर दिसंबर में शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की बात करें तो बेसिक शिक्षा विभाग इस परीक्षा के आयोजन की तैयारियां पूरी कर चुका है. बोर्ड के द्वारा जारी लिखित परीक्षा के प्रारूप के अनुसार शिक्षकों की इस भर्ती में 150 नंबर के 150 अति लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे. ये प्रश्न 10 विषयों पर आधारित होंगे. परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को तीन घंटे का वक्त मिलेगा.
शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 150 में से 70 नंबर के प्रश्न व्याकरण और सामान्य ज्ञान के होंगे. विज्ञान व गणित पर आधारित 30 प्रश्न होंगे. पर्यावरण, शिक्षण कौशल और बाल मनोविज्ञान पर भी 10-10 अंकों के प्रश्न होंगे. सूचना तकनीक और तार्किक ज्ञान पर 5-5 अंकों के और 10 अंक के प्रश्न जीवन कौशल पर आधारित होंगे.
SSC MTS 2017: मल्टी टास्किंग स्टाफ पुन: परीक्षा 2016 की आंसर की जारी, यहां देखें @Ssc.nic.in
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…