बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है. जिसके चलते नियामक पर UPTET 2017 के रिजल्ट को जल्दी से जल्दी जारी करने का दबाव बढ़ रहा है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की राह देख रहे ऐसे बीएड और बीटीसी पास उम्मीदवारों का इंतजार जल्दी ही खत्म होने जा रहा है. जिन्होंने 2017 की शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Result 2017) में हिस्सा लिया है. शिक्षक पात्रता परीक्षा बीते 15 अक्टूबर को हुई थी. नवंबर महीने में ही इसकी उत्तर कुंजी भी जारी की गई थी. यूपी बेसिक शिक्षा बोर्ड 30 नवंबर को यूपीटेट (UPTET 2017) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. UPTET 2017 परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने पर उम्मीदवार, उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर इसे चेक कर सकते हैं. इस शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश में दिसंबर में होने वाली शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में बैठ सकेंगे.
बताया जा रहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है. जिसके चलते नियामक पर UPTET 2017 के रिजल्ट को जल्दी से जल्दी जारी करने का दबाव बढ़ रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि परीक्षा नियामक अभी UPTET 2017 की आंसर की में आई त्रुटियों के करेक्शन में जुटा है. सूत्रों के अनुसार UPTET 2017 के जिन प्रश्नों में आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं उन पर बोर्ज विशेषज्ञों की राय ले रहा है.
कैसे देखें अपना रिजल्ट
1- उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर जाएं.
2- वेबसाइट पर UPTET Result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जरुरी जानकारी दर्ज करें.
4- सब्मिट बटन पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
बता दें कि UPTET 2017 परीक्षा में 5 विषयों से संबंधित 150 प्रश्न पूछे गए थे, UPTET 2017 की आंसर की जारी होने पर सैकड़ों उम्मीदवारों ने कुछ प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कराई थी. बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि इन प्रश्नों के निस्तारण की वजह से ही UPTET 2017 रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है.
UPTET Result 2017: 30 नवंबर को जारी होगा शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट @upbasiceduboard.gov.in