उत्तर प्रदेश. UPTET Exam 2019: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरुआत होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2019 के आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत अगस्त महीने से हो जाएगी. वहीं यूपीटीईटी परीक्षा अक्टूबर के पहले हफ्ते में ली जा सकती है. इस संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी इसी हफ्ते शासन को प्रस्ताव भेजेगा. पिछले वर्ष इशकी परीक्षा नवंबर में हुई थी. परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in का रुख कर सकते हैं.
बता दें कि अभी तक शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के लिए निश्चित कैलेण्डर अभी तक नहीं बन पाया है. राज्य सरकार चाहती है कि टीईटी और शिक्षक भर्ती को शैक्षिक सत्र के मुताबिक किया जाए लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद यह संभव नहीं हो पा रहा है. प्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद यूपी में यह परीक्षा वर्ष 2011 से हो रही है. 72885 शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए साल 2011 में पहली बार टीईटी परीक्षा आयोजित कराई गई थी. वर्तमान समय में सरकार ने इसे केवल पात्रता परीक्षा में बदल दिया है. यह परीक्षा पिछले 3-4 वर्षों से अक्टूबर नवंबर के महीने में होती आ रही है.
टीईटी परीक्षा के तहत 1.50 लोगों को मिल चुकी है नौकरी
वर्ष 2011 में अब तक हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल 902012 उम्मीदवार पास हुए थे. इनमें से 152000 उम्मीदवारों को शिक्षक की नौकरी मिल चुकी है. हालांकि यूपी में उच्च स्तर की टीईटी करने वाले अभ्यर्थियों को सरकारी प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने का मौका नहीं मिलता है. हालांकि साल 2013 में 29,334 गणित व विज्ञान के शिक्षक जूनियर स्कूलो में भर्ती हुए थे. प्राइमरी स्कूलों में प्राथमिक स्तर के ही शिक्षक भर्ती होते हैं.
UPTET Exam 2019 के लिए ऐसे करें आवेदन
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…