UPTET Exam 2019 Last Minute Preparation Tips: उत्तर प्रदेश टीईटी एग्जाम 8 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. यूपीटीईटी की परीक्षा में करीब 19 लाख अभ्यर्थी इस बार शामिल होंगे. यूपीटीईटी एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन कर सकें. इसलिए हम यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से वो एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
प्रयागराज. UPTET Exam 2019 Last Minute Preparation Tips: उत्तर प्रदेश टीईटी एग्जाम में इस वर्ष 40 सवाल सामान्य ज्ञान से पूछे जाएंगे. इसलिए यूपी टीईटी की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो सामान्य ज्ञान की तैयारी अच्छे से करें ताकि अधिक से अधिक सवालों के जवाब दे सकें. कहा जाता है कि सामान्य ज्ञान सेक्शन जो अभ्यर्थी ज्यादा सही करता है उसकी मेरिट अच्छी बन जाती है. यूपीटीईटी की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी राज्य सरकार में निकलने वाली शिक्षक भर्ती में आवेदन के लिए अर्ह होते हैं.
उत्तर प्रदेश टीईटी यानी कि शिक्षक पात्रता परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 8 जनवरी को 2 शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 10 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरी शिफ्ट का एग्जाम 2 बजकर 30 मिनट दोपहर से 5 बजे शाम तक आयोजित किया जाएगा. एग्जाम शिफ्ट से जुड़ी डिटेल्स एडमिट कार्ड में दिया गया है.
यूपी टीईटी 2019 एग्जाम के लिए कुल 16,34,249 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. गौरतलब है कि यूपी टीईटी एग्जाम दिसंबर में संभावित था लेकिन देशभर में सीएए और एनआरसी के विरोध के चलते एग्जाम स्थगित कर दिया गया था. इसलिए अब एग्जाम 8 जनवरी को आयोजित किया जाएगा.
यूपीटीईटी एग्जाम 2019 आखिरी मिनट में ऐसे करें तैयारी : UPTET Exam 2019 Last Minute Preparation Tips
ICAI CA 2020 Exam Dates Announced: आईसीएआई सीए 2020 एग्जाम डेट जारी, डाउनलोड @icai.org