नई दिल्ली: आजमगढ़ और जिले में यूपीटेट की परीक्षा के दौरान डमी कैंडिडेट पकड़े गए. इससे पहले परीक्षा रविवार को हो रही भारी बारिश के कारण परीक्षा केंद्रों पर देर से पहुंचने पर उम्मीदवारों को एंट्री नहीं दी गई थी. कुछ केंद्रों पर उचित दस्तावेज नहीं होने के कारण कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश नहीं दिया गया. इसे लेकर एक स्टूडेंट ने नोएडा के एक परीक्षा केंद्र पर हंगामा कर दिया. इसे लेकर वहां के अभिभावक काफी गुस्सा हुए.
आजमगढ़ जिले में टीईटी में दूसरे कैंडिडेट की जगह पर परीक्षा देने आए डमी कैंडिडेट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सूरज को जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के शिवाजी पीजी कॉलेज से, दूसरे आरोपी को मेहनाजपुर क्षेत्र से दूसरे की परीक्षा देते हुए पकडा गया है. आरोपी परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए आधार कार्ड और एडमिट कार्ड पर अपना फोटो चिपका रखा था. परीक्षा के सख्त जांच के दौरान दोनों को पकड़ लिया गया. पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस काम के लिए उसे पंद्रह हजार का सौदा हुआ था. आरोपी सूरज पटना के आज़मगढ़ का निवासी है.
वहीं जौनपुर की बात करे तो जिले में दूसरी पाली की शुरू होते ही तीन बोगस कैंडिडेट को पकड़ा गया है. तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले है. इसमे से एक महिला भी है. आरोपी राजीव कुमार को जाफराबाद के निरंजन इंटर कॉलेज से पकड़ा गया. राजीव बिहार के गया जिले का निवासी है. राजीव बरेली के पंडरी खत्मा भोजीपुरा के जितेंद्र पाल गंगवार पुत्र मिथलेश कुमार की जगह पर परीक्षा देने आया था. दूसरा आरोपी पप्पू सिंह को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सहदेव इंटर कॉलेज सुल्तानपुर गौर में महेंद्र यादव की जगह पर एग्जाम देने आया था. वहीं तीसरी आरोपी महिला को जलालपुर थाना क्षेत्र के बयालसी इंटर कॉलेज में परीक्षा देते पकडा गया है. पुलिस के पूछताछ के दौरान तीनों ने अपनी गलती को स्वीकार किया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा के कड़ी सुरक्षा पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि कोरोना के बीच यूपी टेट सफलतापूर्वक एग्जाम होना एक बड़ी उपलब्धी है. इसके लिए मैं इसके लिए सभी अभ्यर्थियों, केन्द्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों, पर्यवेक्षकों सहित परीक्षा के आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तहे दिल से बधाई देता हूं.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…