UPTET 2019 Registration, Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test Online Application form: उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट, यूपीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार 1 नवंबर से शुरू होने जा रही है. इच्छुक अभ्यर्थी यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. यूपीटीईटी के जरिए उत्तर प्रदेश के तमाम स्कूलों में प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल के शिक्षकों की भर्ती की जानी है.
लखनऊ. UPTET 2019 Registration: उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट, यूपीटीईटी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुक्रवार 1 नवंबर से शुरू होने जा रही है. जो अभ्यर्थी यूपी के स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनने के इच्छुक हैं वे 1 नवंबर से उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर यूपीटीईटी एग्जाम यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. यूपीटीईटी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 1 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑनलाइन सबमिट किए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने पिछले दिनों नोटिफिकेशन जारी कर यूपीटीईटी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीखों का एलान किया था. जो अभ्यर्थी यूपीटीईटी के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वे इन महत्वपूर्ण तारीखों का ध्यान रखें-
जिन अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से स्नातक की डिग्री है और शिक्षक ट्रेनिंग का डिप्लोमा किया है वे यूपीटीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपीटीईटी परीक्षा में प्राइमरी और अपर प्राइमरी टीचर्स के लिए अलग-अलग पेपर होंगे.
इस परीक्षा में विद्यार्थी विकास, एजुकेशन मेथडोलॉजी, भाषा, गणित, पर्यावरण अध्ययन, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा को पास कर लेंगे वे अगले 5 सालों तक यूपीटीईटी एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट के लिए योग्य होंगे.
Also Read ये भी पढ़ें-
अंग्रेजी में पास हुए बिना नहीं बन पाएंगे शिक्षक, टीईटी नई गाइडलाइन जारी
यूपी टीईटी 2019 रजिस्ट्रेशन 1 नवंबर से, जानें एग्जाम पैटर्न upbasiceduboard.gov.in