UPTET 2019 Registration Last Date: उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यूपीटीईटी 2019 के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है. उनके पास आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. यूपीटीईटी 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
नई दिल्ली. UPTET 2019 Registration Last Date: उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यूपीटीईटी के लिए आवेदन करने की आज यानी 20 नवंबर अंतिम तारीख (UPTET 2019 Registration Last Date) है. जो उम्मीदवार यूपीटीईटी परीक्षा 2019 में उपस्थित होना चाहते हैं वे जल्द से जल्द विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.updeled.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद किसी भी प्रकार से उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. यूपी परीक्षा नियमक प्रधिकारी, प्रयागराज ने 1 नवंबर को यूपीटीईटी 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी.
20 नवंबर को उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यूपीटीईटी 2019 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद (UPTET 2019 Registration Last Date) कर दिए जाएंगे लेकिन उम्मीदवार 21 नवंबर तक यूपीटीईटी 2019 आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए सक्षम होंगे. 22 नवंबर शुक्रवार तक उम्मीदवार यूपीटीईटी 2019 आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले सकेंगे.
यूपीटीईटी 2019 का आयोजन 22 दिसंबर को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. यूपीटीईटी 2019 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 दिसंबर को जारी होंगे. परीक्षा का आयोजन हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और ऊर्दू भाषा में किया जाएगा.
यूपीटीईटी 2019 एप्लीकेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें : How To Download UPTET 2019 Application Form
Also Read, ये भी पढ़ें-FSSAI Result 2019 Declared: एफएसएसएआई असिस्टेंट डायरेक्टर, सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती का रिजल्ट जारी, www.fssai.gov.in पर करें चेक
यूपीटीईटी एग्जाम 2019 संबंधित अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में भर्ती संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है. उत्तर प्रदेश में प्राइमरी और अपर जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों में सरकारी टीचर की नौकरी के लिए उम्मीदवार को यूपीटीईटी की परीक्षा में सफल होना जरूरी है.