UPTET 2019 Notification: यूपीटीईटी 2019 एग्जाम नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर दशहरा यानी कि 8 अक्टूबर बात किसी भी वक्त जारी कर दिया है. यूपी टीईटी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और अर्ह अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/ पर जाकर इन स्टेप्स से आवेदन कर सकेंगे.
नई दिल्ली. UPTET 2019 Notification: यूपीटीईटी 2019 एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर कल जारी किया जाएगा. उत्तर प्रदेश टीईटी 2019 नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी सीधे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. यूपी एग्जाम अथॉरिटी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कल बताया था कि बोर्ड द्वारा टीईटी एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन दशहरा के बाद जारी किया जाएगा. एग्जाम अथॉरिटी के सचिव की तरफ से एग्जाम नोटिफिकेशऩ की निर्धारित तिथि नहीं बताई गई, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड टीईटी नोटिफिकेशन 9 या 10 अक्टूबर को जारी कर देगा. यूपी टीईटी 2019 एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in समय पर चेक करते रहें ताकि महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
यूपीटीईटी 2018 एग्जाम की बात करें तो परीक्षा 18 नवंबर को आयोजित की गई थी, जबकि एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन अक्टूबर में जारी किया गया था. आपको बता दे कि टीईटी एग्जाम पिछले 3 वर्षो से दिसंबर में आयोजित की जा रही है, जबकि नोटिफिकेशन अक्टूबर में जारी किया जा रहा है. इस बार यूपी टीईटी एग्जाम नोटिफिकेशन में देरी जरूर हुई है लेकिन एग्जाम दिसंबर में आयोजित किया जाएगा. गौरतबल है कि यूपी टीईटी एग्जाम के लिए हर वर्ष 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन करते हैं. यूपीटीईटी में सफल होने वाले अभ्यर्थी राज्य सरकार के प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने के लिए अर्ह होते हैं.
यूपी टीईटी एग्जाम 2019 के लिए ऐसे करें आवेदन : UPTET 2019 Exam How to Apply