UPTET 2019 Fee Hike: उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली यूपीटीईटी 2019 (UPTET 2019) के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 नवंबर 2019 है. इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड की तरफ से इस बार UPTET 2019 की आवेदन शुल्क में इजाफा किया गया है. पिछले वर्ष जनरल और ओबीसी कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 400 रुपए थी जो अब बढ़कर 600 कर दी गई है. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के उम्मीदवारों की आवेदन फीस 200 थी और अब 400 रुपए कर दी गई. वहीं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को पिछले वर्ष आवेदन फीस नहीं देनी पड़ी थी. लेकिन इस बार उन्हें आवेदन फीस के रूप में 100 रुपए चुकाने होंगे.
UPTET 2019 का पूरा शेड्यूल
यूपीटीईटी 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 1 नवंबर 2019 से हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 नवंबर 2019 है. यूपीटीईटी 2019 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 दिसंबर 2019 को जारी किया जाएगा. यूपीटीईटी 2019 का परीक्षा आयोजन 22 दिसंबर 2019 को किया जाएगा. वहीं यूपीटीईटी 2019 परीक्षा का रिजल्ट 21 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा.
UPTET 2019 Exam के लिए ऐसे करें आवेदन
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारी एक…