नई दिल्ली. UPTET 2018: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET 2018) को लेकर दो अहम बदलाव किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपीबीईबी ने 18 नवंबर को होने वाली यूपीटीईटी 2018 परीक्षा के दूसरे पेपर की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है. पहले ये पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.00 तक आयोजित किया जाना था. लेकिन अब यूपीटेट 2018 के दूसरे पेपर को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
नहीं जांची जाएंगी सफेदा (व्हाइटनर) लगी ओएमआर शीट
यूपीबीईबी ने साफ तौर पर कह दिया है कि 18 नवंबर को होने जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2018) की ओएमआर शीट पर व्हाइटनर लगा मिला तो ऐसी कॉपी जांची नहीं जाएगी. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड के सचिव अनिल चतुर्वेदी की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार उम्मीदवार ओएमआर शीट पर गलत आंसर देने का बाद सफेदा (फ्लुइड या व्हाइटनर) का प्रयोग ना करें. ऐसी कोई भी कॉपी मिलती है तो ओएमआर शीट को निरस्त कर दिया जाएगा.
इस बार खास बात ये है कि अब उम्मीदवारों को आंसर-शीट पर हल किए गए प्रश्नों की संख्या अंकों में और हिन्दी शब्दों में लिखनी होगी. इसके अलावा अगर कोई उम्मीदवार खाली कॉपी (ओएमआर शीट) छोड़ता है तो कक्ष निरीक्षक उस अभ्यर्थी से ही ओएमआर शीट पर क्रास लगवा देगा. ऐसी कॉपी चेक नहीं की जाएगी. वहीं इस यूपीटीईटी 2018 परीक्षा के आयोजन में केवल 3 दिन रह गए हैं. इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर रखी हैं. शासन के आदेश पर प्रशासन नकल मुक्त परीक्षा कराने की कोशिशों में जुटा है.
UPTET 2018: 18 नवंबर को UPTET 2018 परीक्षा नहीं दे सकेंगे 30 हजार बी.एड डिग्रीधारी
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…
विराट कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट…
उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल पर शंकराचार्य…
आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के घर में खुशी का माहौल है,…