UPTET 2018: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2018 के लिए जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वो 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. यूपीबीईबी ने आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख को 3 दिन के लिए बढ़ा दिया है. अब यूपीटेट 2018 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर है.
लखनऊ. UPTET 2018: उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा (UPTET) 2018 के लिए अभी तक आवेदन नहीं करने वाले उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) ने बड़ी राहत दी है. दरअसल यूपीबीईबी ने यूपीटेट 2018 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को 3 दिन बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दिया है. अब जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है. अंतिम तारीख 7 अक्टूबर तक यूपीटेट 2018 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने यूपीटीईटी 2018 आवेदन में आ रही तकनीकी खामियों को देखते हुए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को 3 दिन बढ़ाने का फैसला किया है. यूपीबीईबी के द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर अंतिम तारीख 07 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है. वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 08 अक्टूबर है. वहीं फाइनल आवेदन प्रिंट लेने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर है.
बता दें कि 04 अक्टूबर को यूपीटीईटी 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन था. लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण यूपीटेट 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे थे. जिसके कारण शासन ने यूपीटेट 2018 के आवेदन की अंतिम तारीख 3 दिन बढ़ाई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो यूपीटीईटी ऑनलाइन आवेदन पत्र 2018 के लिए आवेदन करना चाहते हैं यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
जानिए कैसे करना है यूपीटीईटी 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन
1- उम्मीदवार यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं.
2- आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें लिंक पर क्लिक करके खुद को पंजीकरण करें.
3- अपना आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
4- आवेदन शुल्क जमा करें.
5- अपना भरा हुआ रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) विवरण प्रिंट करें
UPTET 2018: खुशखबरी! यूपीटीईटी 2018 आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, औपचारिक ऐलान जल्द!
https://www.youtube.com/watch?v=LgY1M26Uim8&t=141s
https://www.youtube.com/watch?v=Vp0MWYC4Y4U&t=3s