लखनऊ. UPTET 2018: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् (UPBEB) जल्द ही उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 (UPTET 2018) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को एक सप्ताह के लिए बढ़ा सकता है. यूपीटीईटी 2018 परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार उम्मीदवारों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने शासन को आवेदन करने की अंतिम तिथि को एक सप्ताह बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है.
यूपीटेट 2018 के लिए आवेदन करने वाली वेबसाइट का सर्वर डाउन होने के कारण अभ्यर्थी यूपीटेट 2018 के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया है. वो फाइनल प्रिंट आउट नहीं निकाल पा रहे हैं. साथ ही कई उम्मीदवारों की फीस रशीद नहीं मिल रही है. अभ्यर्थियों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 के आवेदन की अंतिम तिथि एक हफ्ते तक बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. मंगलवार शाम तक आदेश जारी होने की उम्मीद है.
बता दें कि 18 सितंबर से यूपीटीईटी 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे. अभी तक केवल 2.5 लाख लोग ही आवेदन कर सके हैं. माना जा रहा है कि माना जा रहा है कि आवेदन शुरू होने के 8 दिन बाद भी अभी तक 80 प्रतिशत उम्मीदवार यूपीटेट 2018 का ऑनलाइन फार्म जमा नहीं कर पाए हैं. शासन ने रविवार रात में वेबसाइट को बंद करके ठीक करने की कोशिश भी की गई लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा पहले जारी जानकारी के अनुसार यूपीटेट 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन 4 अक्टूबर शाम छह बजे तक होंगे. वहीं आवेदन शुल्क 5 अक्टूबर तक जमा किया जा सकता है. आवेदन पत्र भर कर प्रिंट लेने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर है.
UPSC का फैसला- अब परीक्षा से पहले उम्मीदवार वापस ले सकेंगे आवेदन, 2019 से होगी शुरूआत
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
View Comments
खुश खबरी !
संतान हुई का हो ? अबे शर्म करो।
पहले एक फॉर्म भरना शुरू तो हो।