नई दिल्ली. टीईटी 2018 के लिए आखिरी दिन फीस जमा ना कराने वालों की परेशानियों के बारे में सोचते हुए इसका समय एक दिन के और बढ़ा दिया गया. ऐसे में अब उम्मीदवार परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के द्वारा जारी नए सर्वर के नए यूआरएल http://upbasiceduboard.gov.in/hdf/payFee.aspx के जरिए 9 अक्टूबर यानी मंगलवार तक अपनी फीस जमा कर सकेंगे. बता दें कि फीस जमा करनी की आखिरी तारीख सोमवार 8 अक्टूबर थी.
गौरतलब है कि TET 2018 के लिए करीब 21 लाख लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. शनिवार शाम को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने जानकारी दी थी कि उम्मीदवार नए यूआरएल पर फीस जमा कर सकते हैं. लेकिन कई जगह उम्मीदवार शुल्क अदा नहीं कर पाए. जिसके चलते कुछ गुस्साए उम्मीदवारों ने इलाहाबाद में स्थित परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया था.
बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी टीईटी के नोटिफिकेशन के मुताबिक, पहल ऑनलाइन आवेदन की तारीख 4 अक्टूबर निर्धारित की गई थी. लेकिन वेबसाइट में आई टेक्निकल परेशानी के चलते काफी उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाए थे. ऐसे में सभी को ध्यान में रखते हुए इसके आवेदन की तारीख को 4 अक्टूबर से बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दी गई. आभार्थियों को पहले उम्मीद थी कि प्रशासन उन्हें आवेदन के लिए कम से कम एक हफ्ता तो देगा लेकिन सभी को सिर्फ 3 दिन ही समय मिल पाया.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…