नई दिल्ली. टीईटी 2018 के लिए आखिरी दिन फीस जमा ना कराने वालों की परेशानियों के बारे में सोचते हुए इसका समय एक दिन के और बढ़ा दिया गया. ऐसे में अब उम्मीदवार परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के द्वारा जारी नए सर्वर के नए यूआरएल http://upbasiceduboard.gov.in/hdf/payFee.aspx के जरिए 9 अक्टूबर यानी मंगलवार तक अपनी फीस जमा कर सकेंगे. बता दें कि फीस जमा करनी की आखिरी तारीख सोमवार 8 अक्टूबर थी.
गौरतलब है कि TET 2018 के लिए करीब 21 लाख लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. शनिवार शाम को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने जानकारी दी थी कि उम्मीदवार नए यूआरएल पर फीस जमा कर सकते हैं. लेकिन कई जगह उम्मीदवार शुल्क अदा नहीं कर पाए. जिसके चलते कुछ गुस्साए उम्मीदवारों ने इलाहाबाद में स्थित परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया था.
बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी टीईटी के नोटिफिकेशन के मुताबिक, पहल ऑनलाइन आवेदन की तारीख 4 अक्टूबर निर्धारित की गई थी. लेकिन वेबसाइट में आई टेक्निकल परेशानी के चलते काफी उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाए थे. ऐसे में सभी को ध्यान में रखते हुए इसके आवेदन की तारीख को 4 अक्टूबर से बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दी गई. आभार्थियों को पहले उम्मीद थी कि प्रशासन उन्हें आवेदन के लिए कम से कम एक हफ्ता तो देगा लेकिन सभी को सिर्फ 3 दिन ही समय मिल पाया.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…