UPTET 2018 Exam: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार यानी 18 नवंबर को होनी है. 95 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही भर्तियों के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं. लेकिन एग्जाम हॉल में जाने से पहले उम्मीदवारों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, हम आपको उसी बारे में बताने जा रहे हैं.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड यानी यूपीबीईबी टीईटी की परीक्षा कल यानी 18 नवंबर को आयोजित करेगा. 95 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही भर्तियों के लिए एडमिट कार्ड 30 अक्टूबर को जारी किया जा चुका है और यह आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in. पर उपलब्ध है. टीईटी अपर प्राइमरी लेवल की परीक्षा में उम्मीदवारों को आधे घंटे का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा. अपर प्राइमरी लेवल का एग्जाम 2.30 बजे से 5 बजे की बजाय अब 3 बजे से 5.30 बजे तक होगा. प्राइमरी लेवल के एग्जाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह एग्जाम सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक होगा.
UPTET 2018: एग्जाम सेंटर में एंट्री से पहले इन बातों का रखें ध्यान:
कॉल लेटर: एग्जाम सेंटर में कॉल लेटर ले जाना अनिवार्य है. इसमें एग्जाम वेन्यू, एग्जाम की अवधि, रोल नंबर, नाम और अन्य जानकारियां लिखी होती हैं. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि अगर उनके पास कॉल लेटर नहीं है तो परीक्षा केंद्र में उन्हें घुसने नहीं दिया जाएगा.
आईडी प्रूफ: उम्मीदवार के पास एक फोटो आईडी कार्ड (आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट) जरूर होना चाहिए. उम्मीदवार बैंक पासबुक भी ले जा सकते हैं, जिस पर फोटो सत्यापित हो. किसी गजेटेड अफसर, स्कूल या कॉलेज द्वारा जारी किया गया आईडी कार्ड भी मान्य होगा. कॉल लेटर के साथ इन आईडी प्रूफ को निरीक्षकों को दिखाना होगा.
टाइम मैनेजमेंट: एग्जाम हॉल में टाइम मैनेजमेंट बेहद जरूरी है. हर टॉपिक के लिए आपको समय मिल पाए, यह बेहद जरूरी है. एक ही सवाल पर बहुत ज्यादा समय न दें.
ये चीजें नहीं ले जा सकते: मोबाइल फोन, पेजर्स या कोई और संचार का साधन आप एग्जाम हॉल में नहीं ले जा सकते. एेसा करने पर आपको एग्जाम देने से रोक दिया जाएगा. आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है.