UPTET 2018: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) ने यूपीटीईटी 2018 के लिए आवेदन करने जा रहे ऐसे उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है, जोकि आधार नंबर के बिना यूपीटेट 2018 के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे थे. बोर्ड ने यूपीटेट 2018 आवेदन में आधार नंबर की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. वहीं वोटर कार्ड को भी मान्य कर दिया है.
लखनऊ. UPTET 2018: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के आवेदन में वोटर कार्ड को भी मान्य कर दिया है. वहीं बोर्ड ने यूपीटीईटी 2018 के ऑनलाइन आवेदन में आधार नंबर की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. बोर्ड के इस कदम से ऐसे उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है, जोकि बिना आधार कार्ड के अभी तक यूपीटेट 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे थे.
बता दें कि यूपी में शिक्षक बनने के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2018) पास करना जरुरी है. अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए यूपीबीईबी ने 18 सितंबर को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक यूपीटेट 2018 के लिए आवेदन नहीं किया है वो आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूपीटीईटी 2018 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 04 अक्टूबर है.
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड के आधार कार्ड और वोटर कार्ड पर लिये गए इस फैसले से पहले ऑनलाइन आवेदन में पासपोर्ट, पैन कार्ड और डीएल ही पहचान पत्र के तौर पर मान्य थे. लेकिन बोर्ड ने उम्मीदवारों के परेशानियों को देखते हुए आधार कार्ड की अनिवार्यता को खत्म करने और वोटर कार्ड को मान्य करने का फैसला किया है. अब यूपीटीईटी 2018 के आवेदन के दौरान आधार नंबर नहीं लिया जा रहा है.
बोर्ड के इस अहम कदम से खासकर महिला अभ्यर्थियों को जिनके पास कोई पहचान पत्र नही है, बडी राहत मिली है. बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इस बार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के अनुसार प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 तक) की परीक्षा के लिए बीएड धारकों को भी मौका दिया गया है.
CBSE CTET Syllabus 2018: यहां देखें सीटीईटी 2018 का डिटेल सिलेबस, ऐसे करें डाउनलोड
https://youtu.be/LgY1M26Uim8?list=PLMV50oGSD-ICWUMNeC5KGZbgKkWUhHInk
https://youtu.be/zO3n_crisVE?list=PLMV50oGSD-ICWUMNeC5KGZbgKkWUhHInk
https://youtu.be/m1QL94vsZTw?list=PLMV50oGSD-ICWUMNeC5KGZbgKkWUhHInk