Advertisement

UPTET 2018: 18 नवंबर को UPTET 2018 परीक्षा नहीं दे सकेंगे 30 हजार बी.एड डिग्रीधारी

UPTET 2018: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड 18 नवंबर 2018 को शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करने वाला है. लेकिन परीक्षा से ठीक पहले बी.एड डिग्री धारकों के लिए बुरी खबर आई है. यूपी के 30 हजार बी.एड डिग्री होल्डर्स 18 नवंबर को परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. जानिए क्या है पूरा मामला...

Advertisement
uptet 2018
  • November 14, 2018 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. UPTET 2018: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) 18 नवंबर 2018 को यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET 2018 ) का आयोजन करेगा. इस साल यूपीटीईटी परीक्षा 2018 के लिए 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं. लेकिन यूपीटेट 2018 परीक्षा से ऐन पहले बी.एड डिग्री धारकों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी के सत्र 2013-14 के 30 हजार बी.एड डिग्री होल्डर्स 18 नवंबर को यूपीटेट 2018 परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे.

बताया जा रहा है कि इन 30 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने यूपीटेट 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन तो किया है. लेकिन बीएड की मार्कशीट नहीं होने के कारण ये लोग परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में यूपी में पहले से पिछड़े बीएड सत्र को नियमित करने के लिए प्रवेश की अंतिम तारीख 16 जुलाई तय की थी. लेकिन इस अवधि में बीएड कॉलेजों की काफी सीटें खाली रह गई.

इसके बाद यूपी सरकार ने कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तारीख को 16 अक्तूबर तक बढ़ा दिया. आंकड़ों के अनुसार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से जुड़े कॉलेजों के करीब 15 हजार छात्र हैं से अधिक उम्मीदवारों पर ये गाज गिरी है. वहीं पूरे राज्य में ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 30 हजार से ज्यादा हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 16 जुलाई 2013 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस संबंध में याचिका दाखिल कर प्रवेश अवैध घोषित करने की मांग की थी. जिसके बाद कोर्ट ने परीक्षा कराने और रिजल्ट रोकने के आदेश दिए थे. अब ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है. बता दें कि इन 30 हजार से अधिक बीएड डिग्री वाले उम्मीदवारों की लिखित और प्रायोगिक परीक्षाएं हो चुकी है लेकिन रिजल्ट नहीं घोषित किया गया है. जिसके कारण रिजल्ट की मूल प्रति या इंटरनेट से प्राप्त कॉपी नहीं होने के कारण ये उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे.

RSMSSB LDC Answer Keys 2018: आरएसएमएसएसबी एलडीसी परीक्षा 2018 की आंसर-की जारी @ rsmssb.rajasthan.gov.in

https://www.youtube.com/watch?v=Vp0MWYC4Y4U

Tags

Advertisement