UPSSSC VDO Gram Vikas Adhikari Exam 2018: 22-23 दिसंबर को आयोजित की जाएगी यूपी वीडीओ परीक्षा @ upsssc.gov.in

UPSSSC VDO Exam 2018: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (VDO) और समाज कल्याण अधिकारी भर्ती के लिए 22-23 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन करेगा. यूपीएसएसएससी ने 1953 वैकेंसियों को भरने के लिए यूपीएसएसएससी भर्ती 2018 के तहत जून में आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर शुरू की थी.

Advertisement
UPSSSC VDO Gram Vikas Adhikari Exam 2018: 22-23 दिसंबर को आयोजित की जाएगी यूपी वीडीओ परीक्षा @ upsssc.gov.in

Aanchal Pandey

  • October 23, 2018 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. UPSSSC VDO Exam 2018: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जून 2018 में ग्राम पंचायत अधिकारी (VDO), समाज कल्याण अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी के पदों की 1953 वैकेंसियों के लिए आवेदन मांगे थे. यूपीएसएसएससी वीडीओ आवेदन पत्र 2018 जमा करने की अंतिम तारीख 25 जून 2018 थी. अब यूपीएसएसएससी वीडीओ परीक्षा का आयोजन 22- 23 दिसंबर को करेगा. इसके लिए यूपीएसएसएससी ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इन परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

UPSSSC VDO Exam 2018: यूपीएसएसएससी वीडीओ भर्ती 2018 की महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू – 30 मई 2018
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त – 25 जून 2018
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 27 जून 2018
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 29 जून 2018
परीक्षा की तारीख – 22-23 दिसंबर

UPSSSC VDO Exam 2018: यूपीएसएसएससी वीडीओ भर्ती 2018 के लिए वैकेंसियों का विवरण
ग्राम पंचायत अधिकारी – 1527 पद
ग्राम विकास अधिकारी – 362 पद
समाज कल्याण प्रार्थनावेक – 64 पद
कुल वैकेंसी – 1953 पद

UPSSSC VDO Exam 2018: यूपीएसएसएससी वीडीओ भर्ती 2018 के लिए आयु सीमा
1 जुलाई 2018 को आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.

UPSSSC VDO Exam 2018: यूपीएसएसएससी वीडीओ भर्ती 2018 के लिए चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के आधार पर चुना जाएगा.

UPSSSC VDO Exam 2018: यूपीएसएसएससी वीडीओ भर्ती 2018 के लिए वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को 5200 से 20200 रुपये वेतनमाम और 2000 रुपये ग्रेड पे मिलेगा.

SSC Stenographer Grade C, D Exam 2018: कर्मचारी चयन आयोग स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

https://www.youtube.com/watch?v=oKHyO9nRtlY

https://www.youtube.com/watch?v=z35uXgl1Ci0

Tags

Advertisement