Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UPSSSC Urdu Translator Notification 2016: यूपीएसएसएससी उर्दू ट्रांसलेटर कम जूनियर असिस्टेंट भर्ती रद्द, www.upsssc.gov.in चेक लेटेस्ट अपडेट

UPSSSC Urdu Translator Notification 2016: यूपीएसएसएससी उर्दू ट्रांसलेटर कम जूनियर असिस्टेंट भर्ती रद्द, www.upsssc.gov.in चेक लेटेस्ट अपडेट

UPSSSC Urdu Translator Notification 2016: यूपीएसएसएससी ने उर्दू ट्रांसलेटर कम जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2016 नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर www.upsssc.gov.in भर्ती संबंधित लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
UPSSSC Urdu Translator Notification 2016
  • December 2, 2019 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन, यूपीएसएसएससी ने उर्दू अनुवादन सह कनिष्ठ सहायक भर्ती के लिए 2016 में जारी किए गए नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने UPSSSC उर्दू अनुवादक सह जूनियर सहायक 2016 लिए आवेदन किया है, वे UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर रद्द अधिसूचना तो जांच सकते हैं.

2016 में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उर्दू ट्रांसलेटर कम जूनियर असिस्टेंट के 66 खाली पदों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके बाद इनमें 46 नए पदों को शामिल करते हुए कुल 112 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. उम्मीदवार के चयन के लिए आयोग ने 28 अगस्त 2016 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था.

लिखित परीक्षा के परिणाम से पहले नई सरकार ने आयोग की समस्त भर्तियों की सतकर्ता जांचने के आदेश दिए गए. पिछले दिनों सौंपी गई सतकर्ता जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन ने इस भर्ती प्रक्रिया को आगे न बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि अभी तक ह स्पष्ट नहीं किया गया है कि भर्ती प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी थी या खाली पदों पर.

उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in को चेक करते रहे ताकि कोई भी जरूरी सूचना उनसे ना छूट पाए.

Also Read, ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh Inefficient Teachers Loose Jobs: मध्य प्रदेश में 16 शिक्षक दक्षता परीक्षा में असफल होने पर नौकरी से निकाले गए

UPSSSC उर्दू ट्रांसलेटर कम जूनियर असिस्टेंट नोटिफकेशन 2016 डाउनलोड प्रक्रिया

  • उम्मीदवार यूपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध सूचना बोर्ड सेकशेन में जाएं.
  • वहां दिए गए UPSSSC उर्दू अनुवादक सह कनिष्ठ सहायक अधिसूचना 2016 के संबंध में रद्दीकरण सूचना पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही आपको शॉर्ट नोटिफिकेशन की पीडीएफ मिल जाएगी.
  • डाउनलोड करें और उसी की कॉपी को सेव करें.

NEET UG 2020 Application Registrations: नीट 2020 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन होगा शुरू, शाम 4 बजे से ntaneet.nic.in पर करें पंजीकरण

NTA UGC NET December 2019: एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम पेपर-1 एंड पेपर-2 परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और अन्य डिटेल्स ugcnet.nta.nic.in

NTA UGC NET December 2019: एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम पेपर-1 एंड पेपर-2 परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और अन्य डिटेल्स ugcnet.nta.nic.in

Tags

Advertisement