Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UPSSSC forest guard Council House Guard Result 2019: यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड और काउंसिल हाउस गार्ड रिजल्ट 2019 रिलीज @upsssc.gov.in

UPSSSC forest guard Council House Guard Result 2019: यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड और काउंसिल हाउस गार्ड रिजल्ट 2019 रिलीज @upsssc.gov.in

UPSSSC forest guard Council House Guard Result 2019: उत्तर प्रदेश सबॉआर्डिनेट स्टाफ सर्विस कमीशन (UPSSSC) ने फॉरेस्ट गार्ड और काउंसिल हाउस गार्ड का रिजल्ट रिलीज कर दिया है. एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
UPSSSC forest guard Council House Guard Result 2019
  • March 2, 2019 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. UPSSSC forest guard Council House Guard Result 2019: उत्तर प्रदेश सबॉआर्डिनेट स्टाफ सर्विस कमीशन (UPSSSC) ने फॉरेस्ट गार्ड और काउंसिल हाउस गार्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उत्तर प्रदेश सबॉआर्डिनेट स्टाफ सर्विस कमीशन (UPSSSC) कि तरफ से फॉरेस्ट गार्ड और काउंसिल हाउस गार्ड 2019 एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

कैसे करें यूपीएसएसएससी रिजल्ट 2019 (उत्तर प्रदेश सबॉआर्डिनेट स्टाफ सर्विस कमीशन (UPSSSC) ने फॉरेस्ट गार्ड और काउंसिल हाउस गार्ड )

-यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड और काउंसिल हाउस गार्ड 2019 एग्जाम में शामिल हुए अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
-आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद result लिंक पर करें.
-result लिंक पर क्लिक करने के बाद आप डॉयरेक्ट नया पेज ओपन होगा.
-ओपेन हुए पेज पर result of council house guard and forest guard लिंक पर क्लिक करें.
-result of council house guard and forest guard लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर इंटर करें.
-आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. रिजल्ट को डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि इसकी जरूरत आपको भविष्य में पड़ सकती है.

RRB Group D result 2019: आरआरबी ग्रुप डी 2019 रिजल्ट 4 मार्च को होगा जारी @www.rrbcdg.gov.in

Railway Jobs March 2019: भारतीय रेलवे में आरआरबीएस आरआरबीसीएस आरसीएफ सीएलडब्ल्यू सहित कई पदों पर भर्ती

Tags

Advertisement