UPSSSC Combined Lower Subordinate Services Objection List 2019: यूपीएसएसएससी कंबाइन्ड लोअर सबोर्डिनेट सर्विस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. जिन उम्मीदवारों के आवेदन में फोटो और हस्ताक्षर को ठीक नहीं पाया गया है, ऐसे उम्मीदवारों की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी कर दी गई है. उम्मीदवार अब 3 सितंबर तक फिर से अपने फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड कर सकते हैं. अगर इसके बाद भी फोटो और हस्ताक्षर ठीक नहीं पाए गए तो, उम्मीदवार का आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा.
नई दिल्ली. UPSSSC Combined Lower Subordinate Services Objection List 2019: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UPSSSC) ने कंबाइन्ड लोअर सबोर्डिनेट सर्विस के लिए एप्लिकेशन ऑब्जेक्शन लिस्ट को जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों को फोटो और हस्ताक्षर ठीक से अपलोड नहीं हुए थे, उन्हें अब दोबारा वेबसाइट पर जाकर अपलोड करना होगा. फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करने आखिरी तारीख 3 सितंबर 2019 है.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UPSSSC) की ओर से ऐसे ही उम्मीदवारों की लिस्ट को ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपने रोलनंबर और नाम की मदद से इस एप्लिकेशन ऑबजेक्शन लिस्ट को चेक कर सकते हैं. जिन भी उम्मीदवारों के फोटो या हस्ताक्षर में कोई कमी पाई गई है तो वे, जल्द ही वैध फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड कर दें आखिरी समय का इंतजार ना करें. अगर उम्मीदवार इस बार भी ठीक तरह से फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं करते हैं, तो उनका एप्लिकेशन फॉर्म पूरी तरह निरस्त कर दिया जाएगा.
उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक कर यूपीएसएसएसी ऑब्जेक्शन लिस्ट 2019 को चेक कर सकते हैं.
Direct Link- UPSSSC Obejection List 2019
बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UPSSSC) यूपीएसएसएसी कंबाइन्ड लोअर सबोर्डिनेट सर्विस 2019 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 14 और 15 सितंबर को किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड को परीक्षा से एक सप्ताह पहले डाउनलोड कर सकेंगे. इस साल इस परीक्षा के जरिए यूपीएसएसएसी कुल 672 पदों पर भर्ती करने वाला है. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी से शुरू होकर 19 फरवरी तक चले थे.