UPSSC Mandi Parishad 2018: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूपीएसएसएससी ने मंडी परिषद के 284 पदों पर आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट. www.upsssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSC) ने मंडी परिषद के पदों पर आवेदन मांगे हैं. आधिकारिक वेबसाइट upssc.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपीएसएसएससी ने मंडी परिषद् के 284 पदों पर भर्तियां मांगी हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2018 है. 284 पदों में से 10 आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर), 18 कनिष्ठ सहायक, सामान्य चयन और विशेष चयन के 17, मंडी पर्यवेक्षक कैटिगरी टू के 10, मंडी निरीक्षक के 181 और लेखा लिपिक के 48 पद शामिल हैं. सभी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे.
क्या है योग्यता:
-आशुलिपिक पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है और हिंदी आशुलिपिक में 80 वर्ड्स और हिंदी टाइपिंग में स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
-जूनियर असिस्टेंट यानी कनिष्ठ सहायक के लिए ग्रेजुएशन के अलावा हिंदी टाइपिंग में कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट होना जरूरी है. उन्हें इंग्लिश टाइपिंग भी आनी चाहिए.
-अकाउंट क्लर्क यानी लेखा लिपिक के लिए योग्यता बीकॉम मांगी गई है.
-मंडी पर्यवेक्षक के लिए अभ्यर्थी का 50 परसेंट मार्क्स के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है.
-मंडी निरीक्षक के लिए ग्रेजुएशन मांगी गई है.
इन सभी पदों के लिए 21 साल से 40 साल की उम्र वाले अभ्यर्थी ही अप्लाई कर पाएंगे. उम्र की गणना 1 जुलाई 2018 से होगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत छंटनीशुदा कर्मचारियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. इन लोगों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति आयोग में 10 दिन के भीतर देनी होगी. इन पदों के आदेवन के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के छात्रों को 225, एसएसी, एसटी को 105 और विकलांगों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
UPSC NDA 2019: एनडीए और एनए एग्जाम के लिए 9 जनवरी तक आ सकता है नोटिफिकेशन @ upsc.gov.in