UPSC Result 2018: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने आरक्षित पदों पर भर्तियों के लिए आयोजित की गई सिविल सर्विसेज एग्जाम 2018 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट इन स्टेप्स से चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. UPSC Result 2018: संघ लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सिविल सर्विसेज 2018 में आयोजित की गई रिजर्व भर्ती का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जारी कर दिया है. संघ लोक सेवा आयोग (UPPSC) की रिजर्व कैटेगरी में कुल 53 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPPSC) 2018 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट डाउनलोड करने का पूरा स्टेप्स दिया गया है.
आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 2018 का रिजल्ट 5 अप्रैल 2019 को जारी किया था. लेकिन रिजल्ट जनरल वर्ग का ही जारी किया गया था. जिसमे कुल 759 अभ्यर्थी सफल हुए थे. इस भर्ती के तहत कुल 812 पदों पर नियुक्तियां होनी थी.
संघ लोक सेवा आयोग (UPPSC) से भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा 53 आरक्षित पदों पर नियुक्तियां की लिए रिजल्ट की मांग की गई थी. जिसके बाद आयोग ने यह रिजल्ट जारी किया है. आरक्षित कैटेगरी के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आईआईएस के पदों पर की जाएगी.
Also Read: ये भी पढ़ें- NTPC Recruitment GATE 2020: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन एनटीपीसी ने इंजीनियरिंग ट्रेनी के लिए निकाली भर्ती, गेट 2020 स्कोर के आधार पर होगा चयन
यूपीएससी 2018 रिजल्ट ऐसे करें चेक : UPSC Result 2018 how to Download
RRB Group D result 2019: आरआरबी ग्रुप डी 2019 रिजल्ट 4 मार्च को होगा जारी @www.rrbcdg.gov.in