नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) नर्सिंग अधिकारी और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) पर्सनल असिस्टेंट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन […]
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) नर्सिंग अधिकारी और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) पर्सनल असिस्टेंट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 मार्च 2024 निर्धारित है।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से ईपीएफओ में पर्सनल असिस्टेंट और ईएसआईसी में नर्सिंग ऑफिसर के कुल 2253 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अंतर्गत ईपीएफओ में 323 पद और ईएसआईसी में 1930 पद भरे जाएंगे।
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना अनिवार्य है। योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल निर्धारित है। जबकि, आवेदन करने वाले आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियम के अनुसार उन्हें छूट दी जाएगी।
इन पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। इसके लिए नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयन के लिए लिखित भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाएं।
अब होमपेज पर यूपीएससी ईपीएफओ ईएसआईसी 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
फिर उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें।
इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें।
इसके बाद अपना आवेदन शुल्क जमा करें।
अब उम्मीदवार अपना फॉर्म सबमिट कर दें।
अब आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें।
आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।