Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UPSC Recruitment 2018: भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (प्री परीक्षा 2018) का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट @upsc.gov.in

UPSC Recruitment 2018: भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (प्री परीक्षा 2018) का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट @upsc.gov.in

UPSC recruitment 2018: उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट जान सकते हैं. जो उम्मीदवार प्री परीक्षा पास कर चुके हैं. ऐसे उम्मीदवारों को अब इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा के लिए तैयार करने की आवश्यकता है. मुख्य परीक्षा 1 जुलाई 2018 को आयोजित की जाएगी.

Advertisement
UPSC recruitment 2018
  • February 18, 2018 1:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शनिवार को IES या भारतीय इंजीनियरिंग सेवा की प्री परीक्षा 2018 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. आयोग ने ये परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर घोषित किए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट जान सकते हैं. जो उम्मीदवार प्री परीक्षा पास कर चुके हैं. ऐसे उम्मीदवारों को अब इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा के लिए तैयार करने की आवश्यकता है. मुख्य परीक्षा 1 जुलाई 2018 को आयोजित की जाएगी.

यूपीएससी ने अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार योग्य उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा,2018 के नियमों को संदर्भित करने की सलाह दी जाती है. यह नियम रेल मंत्रालय द्वारा जारी किए गए थे और उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे 27.09.2017 के परीक्षा नोटिस नंबर 01/2018 का पालन करें, जो यूपीएससी द्वारा जारी किया गया था.
ये दोनों नियम उनके संबंधित वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इसके अलावाचयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर upsc.gov.in पर उपलब्ध हैं.

यूपीएससी द्वारा उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2018 के प्रारंभ से 3 सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट से अपने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें. परीक्षा परिणाम के साथ-साथ परिणामों के लिए एक राइटअप मुख्य परीक्षा के लिए यूपीएससी द्वारा जारी की गई है. उम्मीदवारों को इसको सावधानी के साथ पढ़ने की सलाह दी जाती है.

कैसे देखें अपना रिजल्ट
1- केंद्रीय लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2- What’s New बॉक्स में Written Result: Engineering Services (Preliminary) Examination, 2018 लिंक पर क्लिक करें.
3- Written Result: Engineering Services (Preliminary) Examination, 2018 लिंक पर क्लिक करने से आप एक दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे. जहां एक पीडीएफ फाइल सेव है.
4- इस फाइल को डाउनलोड कर लें.
5- पीडीएफ फाइल में जरुरी जानकारी के साथ साथ जो उम्मीदवार पास हुए हैं, उनके रोल नंबर दिए गए हैं.

BTEUP Results 2018: यूपी पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स के पहले, तीसरे और 5वें सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें @result.bteupexam.in

Tags

Advertisement