Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UPSC Prelims Exam 2019 Tips: यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्री 2019 परीक्षा की अंतिम समय में इन टिप्स से करें तैयारी, मिलेगी कामयाबी

UPSC Prelims Exam 2019 Tips: यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्री 2019 परीक्षा की अंतिम समय में इन टिप्स से करें तैयारी, मिलेगी कामयाबी

UPSC Prelims Exam 2019 Tips: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) सिविल आईएस, आईएफएस प्री 2019 एग्जाम का आयोजन 2 जून को देशभर के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित किया जाएगा. ऐसे में यूपीएससी सिविल 2019 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पास तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है. कम समय की वजह से अभ्यर्थी काफी परेशान हो जाते हैं. लेकिन हम यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहें हैं जिनसे अभ्यर्थियों को काफी मदद मिलेगी.

Advertisement
UPSC Civil Services Prelims 2020 Date
  • May 31, 2019 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. UPSC Prelims Exam 2019 Tips: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) सिविल सर्विसेज (CS) आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईएफएस (IFS) 2019 प्री की परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 2 जून को आयोजित कि जाएगी. यूपीएससी सिविल सर्विसेज देश सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक हैं. यूपीएसएससी सिविल एग्जाम में हर वर्ष विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं. यूपीएससी प्री परीक्षा का सिलेबस काफी ज्यादा और विस्तृत होता है, इसलिए स्टूडेंट्स को इस पेपर की तैयारी करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है जिससे अभ्यर्थियों की चिंता परीक्षा से पहले बढ़ जाती है जिसकी वजह से अभ्यर्थियों का पेपर खराब हो जाता है. यूपीएससी सिविल एग्जाम प्री 2019 की परीक्षा में अब सिर्फ 48 घंटे का समय बचा है. यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्री 2019 की परीक्षा में स्टूडेंट्स बेहतर प्रदर्शन कर सकें इसके लिए हम यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनसे अभ्यर्थियों को एग्जाम में मदद मिलेगी. 

यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम 2019 प्री परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए टिप्स – 

खुद पर रखें भरोसा- यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्री एग्जाम 2019 की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने आप पर भरोषा रखें. जितना आप पढ़ लिए हैं वो आपके लिए काफी है. इसलिए अपनी मेहनत पर भरोषा रखें और किसी के बहकावें में न आएं. 

चिंतामुक्त रहें- चिंतामुक्त रहें और जिन सिलेबस को आपक पढ़ चुके हैं उन्हीं की तैयारी करें. एग्जाम से पहले नए सिलेबस को न पढ़े. ऐसा करने से आपका कन्फ्यूज्ड हो जाएंगे और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे.

परीक्षा सेंटर में प्रश्न को ठीक से पढ़ें- यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्री एग्जाम प्रश्न-पत्र मिलने के बाद ध्यान से पढ़ें, ताकि आपके मन में कोई कन्फ्यूजन न हो. क्योंकि प्रश्नों को लेकर कन्फ्यूजन की वजह से कई बार अभ्यर्थी जो प्रश्न उन्हें आता रहता है उसे भी गलत कर देते हैं. 

दूसरों से अपनी तुलना मत करें-  यूपीएससी सिविल प्री एग्जाम 2019 की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स को सलाह है कि वो अपनी तुलना दूसरों से न करें. क्योंकि दूसरों से अपनी तुलना करने की वजह से अभ्यर्थियों के ऊपर दबाव बना जाता है और वो पेपर खराब कर देते हैं. 

यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्री 2019 एग्जाम में क्या-क्या लेकर जाएं- 

  • यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2019 की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जाएं, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 
  • यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2019 की परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी जैसे- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि लेकर जाएं. 
  • यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2019 की परीक्षा में स्टूडेंट्स अपने साथ एक पासपोर्ट साइज की कलर फोटो लेकर जाएं. फोटो वही होनी चाहिए जो स्टूडेंट्स ने फॉर्म में लगाया है. 
  • अपने साथ नकल से जुड़ी कोई सामाग्री लेकर न जाएं, अगर किसी भी अभ्यर्थी के पास नकल की कोई सामाग्री मिलती है तो आयोग द्वारा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. 

UGC Review 10 years PhD thesis: पिछले 10 सालों में जमा हुई PhD थिसिस की UGC करेगा समीक्षा, कन्हैया, उमर खालिद की डिग्री भी जांच के दायरे में

UPSEE 2019 Result Date: उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम यूपीएसईई 2019 रिजल्ट 3 जून को होगा जारी, upsee.nic.in पर ऐसे करें चेक

Tags

Advertisement