UPSC NDA NA II 2018 Mark sheet: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सितंबर 2019 में आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए) II 2019 एग्जाम का मार्कशीट रिलीज कर दिया गया है. नैशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी (II) परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अपना मार्कशीट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
नई दिल्ली. UPSC NDA NA II 2018 Mark sheet: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए) II 2019 एग्जाम का मार्कशीट रिलीज कर दिया है. जो भी कैंडिडेट साल 2018 में आयोजित नैशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी (II) परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अपना फाइनल मार्क्स संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
एनडीएन और एनए एग्जाम 12वीं पास स्टूडेंट के लिए सबसे प्रतिष्ठित एग्जाम है. संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षाएं आयोजित करती हैं और इसमें सफल कैंडिडेट्स का चयन नैशनल डिफेंस एकेडमी के142वें कोर्स के आर्मी, नेवी और एयर फोर्स विंग्स में होता है, वहीं नेवल एकेडमी में इंडियन नेवल एकेडमी कोर्स (आईएनएसी) के 104वें कोर्स के लिए अभ्यर्थियों का चयन होता है. एनडीए और एनए एग्जाम में चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग आगामी 2 जुलाई से शुरू होगी.
आपको बता दूं कि UPSC NDA & NA (II) 2018 में 520 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. UPSC NDA और NA लिखित परीक्षा का आयोजन पिछले साल यानी सितबंर 2018 में किया गया था.
ऐसे डाउनलोड करें UPSC NDA & NA (II) 2018 Mark sheet:
– संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एनडीए और एन (II) 2018 एग्जाम में चयनित अभ्यर्थी अपना फाइनल मार्क्स देखने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
– यूपीएससी वेबसाइट होमपेज पर दिख रहे https://upsconline.nic.in/marksheet/exam/marksheet_system/index.php लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा जिसमें NATIONAL DEFENCE ACADEMY AND NAVAL ACADEMY EXAMINATION (II) लिंक दिखेगा.
– इस लिंक पर क्लिक करें और उसमें अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और रोल नंबर डालें.
– इसके बाद अभ्यर्थियों को एनडीए एन एग्जाम (II) 2018 मार्कशीट दिख जाएगा. मार्कशीट की एक कॉपी का प्रिंटआउट निकाल अपने पास रख लें ताकि जरूरत पड़ने पर आप उसका इस्तेमाल कर सकें.