नई दिल्ली. UPSC NDA NA Exam 1 Result 2019: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने एनडीए और एनए (1) परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. यूपीएससी (UPSC) एनडीए और एन (1) एग्जाम का रिजल्ट जून महीने के तीसरे हफ्ते तक जारी होने की संभावना है. जिन अभ्यर्थियों ने यह यूपीएससी एनडीए और एन (1) एग्जाम दिया है वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे. इस परीक्षा के जरिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) और इंडियन नेवल अकादमी (Indian Naval Academy) में सेना, नौसेना और एयरफोर्स के लिए एडमिशन होता है.
यूपीएससी ने एनडीए और एनए (1) परीक्षा 21 अप्रैल 2019 को आयोजित की थी. इसमें नेशनल डिफेंस एकेडमी के 143वें कोर्स और इंडियन नेवल एकेडमी के 105वें कोर्स के लिए प्रवेश होगा. दोनों ही एकेडमी में कुल 392 वैकेंसी हैं, इनमें से एनडीए के लिए 342 और एनए के लिए 50 पदों पर भर्ती होनी है. यूपीएससी एनडीए और एन का रिजल्ट जून 2019 तक जारी होने की पूरी संभावना है. अभ्यर्थी समय-समय पर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. आयोग रिजल्ट के बारे में जानकारी अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक करेगा.
रविवार 21 अप्रैल को इसकी लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. यह परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की थी. यह परीक्षा दो विषयों में आयोजित की गई, जिसमें गणित और जनरल एबिलिटी से जुड़े सवाल अभ्यर्थियों से पूछे गए थे. यूपीएससी एनडीए और एन (1) परीक्षा देशभर के 41 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. अब अभ्यर्थियों को इसके परिणाम का इंतजार है.
UPSC NDA NA Exam 1 Result 2019: ऐसे चेक करें रिजल्ट-
– यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
– UPSC NDA & NA Exam (1) Result 2019 के विकल्प पर क्लिक करें.
– अपनी जरूरी जानकारी भरें और सबमिट करें.
– इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
– अभ्यर्थी अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं.
Army Recruitment Rally 2019 Schedule: इंडियन आर्मी में निकली बंपर भर्ती, जानें फॉर्म भरने संबंधित पूरी पूरी डिटेल्स @joinindianarmy.nic.in
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…