Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UPSC NDA NA Exam 1 2019: यूपीएससी एनडीए एन परीक्षा 1 2019 से जुड़ी 5 अहम जानकारियां, ऐसे करें आवेदन

UPSC NDA NA Exam 1 2019: यूपीएससी एनडीए एन परीक्षा 1 2019 से जुड़ी 5 अहम जानकारियां, ऐसे करें आवेदन

UPSC NDA NA Exam 1 2019: संघ लोक सेवा आयोग राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और राष्ट्रीय नौसेना (NA) परीक्षा 1 2019 के लिए आवेदन की प्रकिया जारी है. आवेदन की आखिरी तिथि चार फरवरी है. यहां पेश है एनडीए एन परीक्षा 1 2019 से जुड़ी 5 अहम जानकारियां, जो आवेदकों को आवेदन प्रक्रिया जानने में मददगार साबित होगी.

Advertisement
UPSC NDA NA Exam 1 2019
  • January 25, 2019 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. UPSC NDA NA Exam 1 2019: संघ लोक सेवा आयोग की ओर एनडीए और एनए परीक्षा- 1 2019 के लिए जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भारतीय सेना में उच्च पद की रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राएं चार फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी की नोटिफिकेशन के अनुसार एनडीए एन परीक्षा -1 2019 392 रिक्त पदों के लिए आयोजित की जा रही है. एनडीए में आवेदन से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियों यहां जानिए इन पांच प्वाइंट्स में.

  1. यूपीएससी एनडीए एन परीक्षा -1 2019 आवेदन तिथि- UPSC NDA & NA Exam -1 2019 की अधिसूचना 15 जनवरी की जारी की गई थी. इसमें आवेदन की समयसीमा 15 जनवरी से 4 फरवरी तक है. आवेदक 8 से 14 फरवरी के बीच अपना आवेदन वापस ले सकते हैं.
  2. यूपीएससी एनडीए एन परीक्षा -1 2019 रिक्त पदों का विवरण- यूपीएससी की नोटिफिकेशन के अनुसार एनडीए एन परीक्षा 2019 में कुल रिक्त पद 392 है. इसमें एनडीए के लिए 342 और एन यानी कि नौसेना अकादमी के 50 पद आवंटित है.
  3. यूपीएससी एनडीए एन परीक्षा -1 2019 शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा- राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिए शैक्षणिक योग्यता 10+2 पैटर्न के अनुसार 12वीं पास. वहीं नौसेना अकादमी के लिए 10+2 पैटर्न की 12वीं पास या राज्य शिक्षा बोर्ड या यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित भौतिकि और गणित की समकक्ष परीक्षा को पास किए हुए स्टूडेंट्स. आवेदक का जन्म 02 जुलाई 2000 से पहले और 01 जुलाई 2003 के बाद का नहीं होना चाहिए.
  4. यूपीएससी एनडीए एन परीक्षा -1 2019 आवेदन शुल्क- यूपीएससी की ओरे से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एनडीए और एन की परीक्षा में आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों का आवेदन शुल्क 100 रुपया है. जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है.
  5. यूपीएससी एनडीए एन परीक्षा -1 2019 आवेदन प्रक्रिया- UPSC NDA & NA Exam -1 2019 की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है. आवेदक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के जरिए अपना आवेदन 4 फरवरी से पहले कर सकते हैं.

UPSC NDA NA Exam I 2019: यूपीएससी एनडीए एनए परीक्षा I 2019 का नोटिफिकेशन जारी @upsc.gov.in

SSC CPO SI Recruitment 2018 Notification: एसएससी सीपीओ भर्ती 2018 शेड्यूल और चयन प्रक्रिया @ssc.nic.in 

https://www.youtube.com/watch?v=WnltuHhsv9Y

Tags

Advertisement