UPSC NDA NA Exam 1 2019: संघ लोक सेवा आयोग राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और राष्ट्रीय नौसेना (NA) परीक्षा 1 2019 के लिए आवेदन की प्रकिया जारी है. आवेदन की आखिरी तिथि चार फरवरी है. यहां पेश है एनडीए एन परीक्षा 1 2019 से जुड़ी 5 अहम जानकारियां, जो आवेदकों को आवेदन प्रक्रिया जानने में मददगार साबित होगी.
नई दिल्ली. UPSC NDA NA Exam 1 2019: संघ लोक सेवा आयोग की ओर एनडीए और एनए परीक्षा- 1 2019 के लिए जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भारतीय सेना में उच्च पद की रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राएं चार फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी की नोटिफिकेशन के अनुसार एनडीए एन परीक्षा -1 2019 392 रिक्त पदों के लिए आयोजित की जा रही है. एनडीए में आवेदन से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियों यहां जानिए इन पांच प्वाइंट्स में.
UPSC NDA NA Exam I 2019: यूपीएससी एनडीए एनए परीक्षा I 2019 का नोटिफिकेशन जारी @upsc.gov.in
https://www.youtube.com/watch?v=WnltuHhsv9Y