UPSC NDA NA Exam 1 2019 Registration: यूपीएससी एनडीए एनए परीक्षा आवेदन की आज आखिरी तारीख, जल्द करे यहां @upsconline.in अप्लाई

UPSC NDA NA Exam 1 2019 Registration:  NDA & NA (1) 2019 परीक्षा के लिए ऑनलाइन upsconline.nic.in पर कर सकते हैं. एप्लीकेशन फार्म भरने की आखिरी तारीख 4 फरवरी 2019 है. वे 4 फरवरी 2019 को या उससे पहले NDA और NA परीक्षा (1) 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
UPSC NDA NA Exam 1 2019 Registration: यूपीएससी एनडीए एनए परीक्षा आवेदन की आज आखिरी तारीख, जल्द करे यहां @upsconline.in अप्लाई

Aanchal Pandey

  • February 4, 2019 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. NDA & NA (1) 2019 परीक्षा में ऑनलाइन प्रोसेस के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी upsconline.nic.in 04 फरवरी 2019 को बंद हो रही है. वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 4 फरवरी 2019 को या उससे पहले NDA और NA परीक्षा (1) 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 12 वीं पास होनी चाहिए. पैटर्न के तहत 12 वीं कक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कुल 392 रिक्तियों को भरा जाएगा जिनमें से 342 सीट नेशनल डिफेंस एकेडमी के लिए और 50 सीट नेवी एकेडमी के लिए है. UPSC NDA और NA परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 फरवरी 2019 तक खुलेगा. UPSC NDA & NA परीक्षा (1) 2019 देश भर में 21 अप्रैल 2019 को आयोजित की जाएगी.

परीक्षा के शुरू होने से तीन सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी upsconline.nic.in पर उपलब्ध होगा. बता दें आयोग डाक द्वारा एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय सभी आवेदकों को ई-मेल आईडी देना आवश्यक है क्योंकि आयोग उनसे संपर्क करने के लिए ई- मेल का उपयोग कर सकता है.

पिछले साल 2018 में UPSC NDA & NA परीक्षा (1) 2018 की नोटिफीकेशन 15 जनवरी 2018 को जारी हुई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2018 थी. परीक्षा 22 अप्रैल 2018 को आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 379 छात्र उत्तीर्ण हुए थे. 

ये है UPSC NDA & NA का प्रोसेस

बता दें कि इंटरव्यू, रिटेन टेस्ट और पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा. नेशनल डिफेंस एकेडमी और नौसेना एकेडमी परीक्षा (1) 2019 में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को फिट होना चाहिए. उम्मीदवारों इंटरव्यू के समय अपने मूल प्रमाण पत्र अपने साथ रखे.
एप्लीकेशन फार्म भरने की आखिरी तारीख 4 फरवरी 2019 है.
UPSC NDA & NA के परीक्षा के कुल 392 रिक्तियां हैं.
नेशनल डिफेंस एकेडमी- 342 पद हैं.
नेवी एकेडमी के लिए ( 10+2 कर रहे छात्रों के लिए ) 50 पद हैं.
उम्र सिमा – 2 जुलाई 2000 से पहले और 1 जुलाई 2003 के बाद जन्म लिए गए अभ्यर्थी ही इस परीक्षा का हिस्सा नहीं बनेंगे.
आवेदन के लिए शुल्क 100 रुपये है
ST/ SC के लिए नि: शुल्क 

BPSC Common Combined Competitive Exam Results 2018: बिहार बीपीएससी फाइनल रिजल्ट रिलीज, चेक @bpsc.bih.nic.in

UPSC CMS 2018 answer keys: यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज आंसर की 2018 रिलीज @upsc.gov.in

Tags

Advertisement