UPSC NDA 2 Result 2019 Declared, UPSC NDA Ka Result Jari: यूपीएससी एनडीए एनए 2 एग्जाम रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यूपीएससी की ओर से आयोजित एनडीए एनए 2 लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब सर्विस सिलेक्शन बोर्ड SSB राउंड के लिए बुलाया जाएगा.
नई दिल्ली. UPSC NDA 2 Result 2019 Declared: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने एनडीए और एनए 2 एग्जाम रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी परीक्षा 2 में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. वेबसाइट पर आयोग की ओर से नाम अनुसार और रोल नंबर अनुसार रिजल्ट जारी किया गया है.
आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग, UPSC ने एनडीए एनए 2 लिखित परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित की थी. इसके बाद अब लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब सर्विस सिलेक्शन बोर्ड यानी कि SSB राउंड में शामिल होना होगा. रिजल्ट में शामिल उम्मीदवारों को एसएससबी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर यूपीएससी एनडीए एनए 2 लिखित रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.
How To Check UPSC NDA NA 2 Result 2019: यूपीएससी एनडीए एनए 2 लिखित परीक्षा रिजल्ट कैसे करें चेक
ये भी पढ़ें: NIOS DEIEd Admit Card 2019: एनआईओएस डीएलएड एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड www.nios.ac.in
वेबसाइट पर आयोग की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. नोटिस के मुताबिक लिखित परीक्षा रिजल्ट जारी होने के दो सप्ताह के भीतर उम्मीदवारों को इंडियन आर्मी रिक्रूटिंग वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर खुद को रजिस्टर करने लगेगा. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को एसएससबी राउंड के इंटरव्यू के लिए ईमेल आईडी पर सूचना दी जाएगी. जो उम्मीदवार पहले ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है.
साथ ही नोटिस में कहा गया है कि एसएसबी राउंड के दौरान उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षिक ऑरिजनल डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे. उम्मीदवार ध्यान दें कि उन्हें अपने ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स यूपीएससी को नहीं भेजने हैं. फाइनल रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के बाद मार्कशीट भी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. उम्मीदवारों के पास मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए 30 दिनों का समय होगा.